जिला स्तर पर लगाई जाएगी स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित प्रदर्शनी

जिला स्तर पर लगाई जाएगी स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित प्रदर्शनी

हिसार, 10 सितंबर  रवि पथ :

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। राष्टï्र को आजादी दिलवाने के लिए हुए स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी तैयार की गई है।
यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 2 सितंबर 2021 को चंडीगढ़ स्थित मुख्य सचिवालय में किया जा चुका है। देश की आजादी में हरियाणा के योगदान का प्रचार एवं प्रसार करने के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर तीन-तीन दिन तक यह प्रदर्शनी लगाई जाएगी। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हरियाणा के शूरवीरों, रणबांकुरों तथा महापुरुषों के योगदान का इस प्रदर्शनी में विस्तार से उल्लेख किया गया है।