अमरूद, अनार, बेर, किन्नू, मौसमी, माल्टा तथा नींबू आदि का बाग लगाने वाले किसानों को दी जा रही है अनुदान एवं प्रोत्साहन राशि : उपायुक्त

September 10, 2021

अमरूद, अनार, बेर, किन्नू, मौसमी, माल्टा तथा नींबू आदि का बाग लगाने वाले किसानों को दी जा रही है अनुदान एवं प्रोत्साहन राशि : उपायुक्त

हिसार, 10 सितंबर  रवि पथ :

किसान परंपरागत फसलों के साथ-साथ अपने खेतों में बागवानी करके आमदनी में बढ़ोतरी कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा अमरूद, अनार, बेर, किन्नू, मौसमी, माल्टा तथा नींबू के बाग लगाने वाले किसानों को अनुदान एवं प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि विभाग द्वारा किन्नू, मौसमी, माल्टा तथा नींबू के पौधे लगाने पर 4800 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान दिया जाता है। इसके अतिरिक्त पौधे की समुचित ढंग से देखभाल करने पर दो वर्ष तक 1600-1600 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अमरूद का बाग लगाने वाले किसानों को 4600 रुपये प्रति एकड़ अनुदान तथा दो वर्ष तक 1533-1533 रुपये की प्रोत्साहन राशि मुहैया करवाई जाती है। इसी प्रकार अनार का बाग लगाने वाले किसानों को 6360 रुपये प्रति एकड़ अनुदान तथा दो वर्ष तक पौधों का ठीक ढंग से रखरखाव करने पर 2120-2120 रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाती है।
उपायुक्त ने बताया कि बेरी का बाग लगाने वाले किसानों को 3400 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान तथा 2 वर्ष तक 1133-1133 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। उन्होने बताया कि एक किसान 10 एकड़ तक बागवानी करके अनुदान एवं प्रोत्साहन राशि का लाभ प्राप्त कर सकता है। विभाग द्वारा बागवानी का प्रचार-प्रसार करने के लिए विभिन्न योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। बाग लगाने के इच्छुक किसान किसी भी कार्य दिवस को विभाग के कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।