राजकीय महिला महाविद्यालय में लीगल लिट्रेसी सेल द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

May 23, 2022

राजकीय महिला महाविद्यालय में लीगल लिट्रेसी सेल द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

हिसार, 23 मई  रवि पथ :

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय में लीगल लिट्रेसी सेल द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास को बढ़ाना तथा हिंदी भाषा को मजबूती प्रदान करना है।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा सहारण ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्राओं में कौशल व आत्मविश्वास विकसित होता है। उन्होंने छात्राओं द्वारा किए गए प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्राओं को इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिता में स्नातक द्वितीय वर्ष की सुनैना ने प्रथम, स्नातक विज्ञान वर्ष की प्रतिभा ने द्वितीय, स्नातक तृतीय वर्ष की पूजा गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रो. सुनीता, प्रो. कुमारी मधुबाला, प्रो. सुमन लता, शालू, मोहन व गीता देवी मौजूद रही।