कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई तक बढ़ाई

May 23, 2022

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई तक बढ़ाई

हिसार, 23 मई रवि पथ :

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए एसएमएएम व अन्य स्कीमों के अंतर्गत अनुदान पर कृषि यंत्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 27 मई कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता गोपी राम सांगवान ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि यंत्र/मशीन जैसे कि बीटी कॉटन सीड ड्रिल, ट्रैक्टर चलित/माउटिड स्प्रे पंप, सीधी धान बिजाई मशीन, ट्रैक्टर चलित रोटरी वीडर (2 या 3 कतार), पावर टिलर (12 एचपी से अधिक), स्व-चलित रीपर बाइन्डर (3 या 4 पहिया) आदि मशीनों के लिये इच्छुक किसान 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम 3 कृषि यंत्रों/मशीनों के लिये आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान किसी भी कार्यदिवस को सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में तथा फोन नंबर 01662-298762 पर प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक या विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।