साहसिक गतिविधियों में असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले युवा/युवतियां तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सोमवार तक करें आवेदन

July 4, 2021

साहसिक गतिविधियों में असाधारण उपलब्धियां हासिल करने वाले युवा/युवतियां तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए सोमवार तक करें आवेदन

हिसार, 4 जुलाई  रवि पथ :

केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 के लिए प्रदान किए जाने वाले तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार के लिए पात्र उम्मीदवार सोमवार 5 जुलाई तक अपने आवेदन ऑनलाइन पोर्टल https://dbtyas-youth.gov.in पर भेज सकते हैं। यह पुरस्कार साहसिक गतिविधियों में असाधारण उपलब्धियां प्राप्त करने वाले युवाओं/युवतियों को दिया जाता है।
खेल एवं युवा कार्यक्रम के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि साहसिक गतिविधियां में जल, थल एवं आकाश क्षेत्र में प्राप्त की गई असाधारण उपलब्धियां शामिल हैं। पुरस्कार के लिए वर्ष 2018, 2019 व 2020 में जल, थल व नभ क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले युवा/युवती आवेदन कर सकते हैं।

दिव्यांगजन द्वारा भी पुरस्कार के लिए आवेदन किया जा सकता है। इस पुरस्कार स्वरूप संबंधित व्यक्ति को एक कांस्य प्रतिमा, स्क्रॉल ऑफ ऑनर तथा 5 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती हैं। संबंधित युवा/युवती 5 जुलाई 2021 तक अपने ऑनलाइन आवेदन https://dbtyas-youth.gov.in पोर्टल पर भेज सकते हैं। आवेदन की एक प्रति एक प्रति जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में भी जमा करवाई जा सकती है।