गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में टेक्निकल एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी दिया धरना।

July 5, 2021

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में टेक्निकल एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी दिया धरना।

हिसार रवि  पथ :

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में टेक्निकल एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी दिया धरना।
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में टेक्निकल एसोसिएशन की तरफ से विश्वविद्यालय में कुलपति कार्यालय के सामने दूसरे दिन भी एसोसिएशन के प्रधान प्रेमसुख के नेतृत्व में धरना जारी रखा ।
प्रेम सुख ने बताया कि हम ने काफी बार लिखित व मौखिक रूप से विश्वविद्यालय टेक्निकल कर्मचारी एसोसिएशन ने कुलपति से अपनी मांगों के बारे में कई बार बात की है लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की है ,दूसरी तरफ कुलपति प्रो० टंकेश्वर ने टेक्निकल स्टाफ के कैडर में एक ट्यूबल ऑपरेटर की पदोन्नति कर दी गई है जो कि सरासर गलत है । इसको लेकर सभी टेक्निकल स्टाफ में बहुत भारी रोष है प्रशासन द्वारा 1800 ग्रेड पे के एक कर्मचारी को सीधा 4200 ग्रेड पे में पदोन्नति करना नियमों की हवेलना है।

यह प्रमोशन भाई भतीजावाद व गलत तरीके से की गई प्रमोशन है। आज दूसरे दिन भी संघ के सभी कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया । बहुत से टेक्निकल स्टाफ की काफी समय पहले प्रमोशन होने के बावजूद भी पे फिक्स नहीं की गई है ।उनकी अन्य मांगों को भी कोई चर्चा नहीं की गई है।
संघ के प्रधान प्रेमसुख ने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरने पर राजकुमार, कवंल कुकरेजा ,सतीश ,पवन ,सत्यवान ,अनूप, अशोक, प्रवीन ,लक्ष्मी नारायण, सुखदेव, दयावंती ,बलविंदर कौर,चरणदास,राममूर्ती , सुनील दुहन, जयबीर मोर,रामेहर दुहन,सुनील कौशिक,जॉनी मैहता,अनील दलाल, सन्दीप राणा,बलवान,जोगिन्द्र पातड़ सहित सभी टेक्निकल कर्मचारी मौजूद थे