आईटीआई सैनिक परिवार भवन में रिक्त पदों पर दाखिले के लिए 18 दिसंबर तक करें आवेदन

December 7, 2021

आईटीआई सैनिक परिवार भवन में रिक्त पदों पर दाखिले के लिए 18 दिसंबर तक करें आवेदन

हिसार, 07 दिसंबर  रवि पथ :

आईटीआई सैनिक परिवार भवन हिसार में सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों पर दाखिले के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आगामी 18 दिसंबर तक रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा संस्थान स्तर पर मौके पर ही प्रवेश 13 से 19 दिसंबर तक किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए सैनिक परिवार भवन राजकीय आईटीआई की अधीक्षक सुदेश सिंह ने बताया कि दाखिला नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मैरिट के आधार पर किया जाएगा तथा दाखिले में कोई आरक्षण भी लागू नहीं होगा। आवेदक जिस संस्थान में दाखिला लेने के लिए इच्छुक है, वो 11 बजे तक संस्थान में अपना मैरिट कार्ड जमा करवाएंगे तथा अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ मौके पर ही दाखिला फीस ऑनलाइन अथवा नकद जमा करवाने के लिए स्वंय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। दाखिले में कोई आरक्षण लागू नहीं होगा। अधीक्षक सुदेश सिंह ने बताया कि मैरिट कार्ड काउंसलिंग वैबसाईट https://itiharyana.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं। संस्थानुसार रिक्ट सीटों की सं या दाखिला पोर्टल https://itiharyanaadmissions.nic.in पर देखी जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए सैनिक परिवार भवन राजकीय आईटीआई में अथवा दूरभाष नंबर 01662-234446 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।