मैगा वैक्सीनेशन : स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड वाइज वैक्सीनेशन शिविर का शेड्यूल जारी

December 7, 2021

मैगा वैक्सीनेशन : स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड वाइज वैक्सीनेशन शिविर का शेड्यूल जारी

हिसार, 07 दिसंबर  रवि पथ :

स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन अभियान के तहत शहर के विभिन्न वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए वैक्सीनेशन के प्रभारी डॉ अरुण ने बताया कि वार्ड नंबर एक के दिव्यांग विकलांग केंद्र में 8 दिसंबर को, सामुदायिक सेंटर ऋषि नगर में 9 व 10 दिसंबर को, वार्ड नंबर-2 के प्याऊ बाबा विश्वकर्मा समिति में 8 दिसंबर को, वरिष्ठ नागरिक क्लब, सैक्टर-14 में 9 दिसंबर, सत्यनारायण मंदिर न्यू ग्रीन मार्केट में 10 दिसंबर, सामुदायिक केंद्र सुंदरनगर में 11 दिसंबर, जगन्नाथ आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12 दिसंबर, सेक्टर-14 जुग्गी में 13 दिसंबर में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार वार्ड नंबर-4 में आहूजा अस्पताल, सैनियान मोहल्ला में 8 व 9 दिसंबर, वार्ड नंबर-6 में टीबीडीएस मंदिर में 9 से 11 दिसंबर, वाल्मीकि हनुमान मंदिर 12 क्वार्टर रोड में 12 से 14 दिसंबर, वार्ड नंबर-7 में हनुमान मंदिर गली नंबर एक में 8 दिसंबर, वार्ड नंबर-8 में ब्रह्म ज्ञान कुटिया शांति नगर में 8, कर्ण सिंह डिपो राजीव नगर में 9 दिसंबर, संत कबीर धर्मशाला गली नंबर-4 में 10 दिसंबर, गली नंबर-18 नेताजी कालोनी में 11 दिसंबर, सोरगर ढ़ाणी धर्मशाला 12 क्वार्टर रोड 12 दिसंबर, रवि सैनी डिपो महावीर कालोनी 13 दिसंबर, पंचायती धर्मशाला महावीर कालोनी में 14 दिसंबर को वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जाएंगे।
डॉ अरुण ने बताया कि वार्ड नंबर 12 के गुरुद्वारा मॉडल टाउन में 8,10,12 व 14 दिसंबर, ईएसआई डिस्पेंसरी में 9,11 व 13 दिसंबर, वार्ड नंबर-15 के जयदेव नगर में 8 से 14 दिसंबर, वार्ड नंबर-17 की मॉल कॉलोनी कैमरी रोड में 8 दिसंबर, वार्ड नंबर-20 की जाट धर्मशाला में 8 दिसंबर, अग्रसेन सदन में 9 दिसंबर, एचएयू लेबर कालोनी में 10 दिसंबर तथा सरकारी स्कूल में 11 दिसंबर को वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर नागरिकों को वैक्सीन डोज दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें।