सड़कों पर खड़ी की गई कंक्रीट की ऊंची दीवारें और गहरी खाईयां किसान आंदोलन को दबा नहीं सकती : बलराज कुंडू

February 1, 2021

सड़कों पर खड़ी की गई कंक्रीट की ऊंची दीवारें और गहरी खाईयां किसान आंदोलन को दबा नहीं सकती : बलराज कुंडू

दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरना स्थलों से बिजली-पानी एवं शौचालय जैसी सुविधाएं हटाना अमानवीय कृत्य

टिकरी बॉर्डर, 1 फरवरी  रवि पथ :

विधायक बलराज कुंडू ने आज टिकरी बॉर्डर पहुंचकर संयुक्त किसान मोर्चा के मंच से आंदोलनकारी किसानों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर कंक्रीट की दीवारें और लोहे की बड़ी-बड़ी कीलें लगाकर व गहरी खाईयां खोदकर ना तो सरकार किसान आंदोलन को दबा पाएगी और ना ही किसानों के हौंसले को कमजोर कर पायेगी। इंटरनेट बन्द करके किसानों की आवाज को रोका नहीं जा सकता।

आन्दोलन स्थल से सफाई कर्मचारियों एवं अस्थाई शौचालयों आदि को हटाना और बिजली पानी काट देना दिखाता है कि सरकारी तंत्र किसानों को तंग करने के लिए बिलकुल अमानवीय हरकतों पर उतारू है जिसे प्रजातन्त्र में कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता। कुंडू ने सरकार से आग्रह किया कि टकराव का रास्ता और राजहठ छोड़कर बातचीत का माहौल बनाकर किसानों की मांगें स्वीकार करे। इस मौके पर उन्होंने किसान रसोई में बैठकर मातृशक्ति एवं किसान भाइयों के साथ जलपान करते हुए आंदोलन के वर्तमान एवं भविष्य की रूपरेखा को लेकर विस्तृत से चर्चा की।