किसानों का पारा सातवें आसमान पर, गिरफ्तार युवकों की मदद के लिए हुई पंचायत

February 1, 2021

किसानों का पारा सातवें आसमान पर, गिरफ्तार युवकों की मदद के लिए हुई पंचायत

जींद  रवि पथ :

तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। दिल्ली में 26 जनवरी को हुए दंगे के आरोप में गिरफ्तार किए गए जींद के गांव मनोहरपुर के तीन युवकों की मदद के लिए गांव में 36 बिरादरी द्वारा पंचायत की गई। जिसमें फैसला लिया गया कि गिरफ्तार हुए तीन युवाओं को सहायता राशि भेजी जाएगी।

वहीं ग्रामीणों ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी युवा निर्दोष हैं। पंचायत में फैसला लिया गया कि मनोहरपुर के युवाओं की कानूनी लड़ाई लडऩे के लिए पूरा गांव साथ देगा, जिसके लिए सात लाख रूपये सहायता राशि जमा कर ली गई है, जो दिल्ली धरने पर भेजी जाएगी। किसानों ने कहा अब गांव से जत्थों के रूप में ट्रैक्टरों से दिल्ली जा रहे हैं।

बता दें कि जिला जींद में गांव-गांव स्तर पर पंचायतों का सिलसिला लगातार जारी हैं। मनोहरपुर गांव में ग्रामीणों ने कहा कि गांव में भाजपा एवं जजपा के नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा। सरकार ने इंटरनेट को बाधित कर तानाशाह सरकार का प्रमाण दिया है, जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। किसानों का कहना है कि 3 तारीख को कण्डेला गांव में राकेश टिकैत आने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।