सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को चैक बांटे

February 1, 2021

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों को चैक बांटे

जाखनी की राजबाला को खेत में काम करते पति की मौत पर 5 लाख की सहायता राशि दी

सरकार हर वर्ग के उत्थान को कृतसंकल्पित : ओमप्रकाश यादव

नारनौल 1 फरवरी रवि पथ :

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज अपने कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत गांव जाखनी की राजबाला को खेत में काम करते हुए उनकी पति की मृत्यु पर 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। वहीं गांव रामपुरा के बाबूलाल का खेत का काम करते समय हाथ कटने पर 1 लाख 25 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनी।
इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग व समाज के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। किसान व खेतिहर मजदूरों के जीवन की सुरक्षा के लिए सरकार ने ये योजना चलाई है। कई बार परिवार का पालन पोषण करने वाला व्यक्ति हादसे का शिकार हो जाता है। ऐसे वक्त में उसके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाता है। इसी तरह के नागरिकों के लिए सरकार ने उन्हें आर्थिक सहायता देने के लिए इस योजना को शुरू किया है। यह योजना किसान व खेतिहर मजदूरों के लिए बहुत ही उपयोगी है।
उन्होंंने कहा कि यह योजना कृषक या मजदूर की मृत्यु पर पीडि़त परिवार के लिए बहुत बड़ा सहारा साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलता है जो कृषि मशीनरी औजार, टूल्ज, उपकरण, यंत्र तथा कुंआ खोदने ट्यूबवैल लगाने जैसे काम करते समय, जहरीली गैस, क्रेन, क्रेशर, कोल्हु चारा काटने की मशीन व थ्रेसर का प्रयोग करते हुए दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं या उनका अंग-भंग हो जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए दुर्घटना होने के दो मास के अंदर-अंदर पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट सहित आवेदन पत्र भरकर संबंधित मार्किट कमेटी के कार्यालय में देना जरूरी है। श्री यादव ने इस मौके पर लोगों की समस्याएं सुनी तथा संबंधित अधिकारियों जल्द से जल्द इनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी सचिव नकुल यादव व मार्केट कमेटी सुपरवाइजर रणधीर यादव के अलावा अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।


ये है किसान व खेतिहर मजदूर योजना
नारनौल। सरकार द्वारा मार्केट कमेटी के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना चलाई जा रही है। इसके तहत कृषि कार्य के दौरान यदि किसी कृषक या मजदूर की मृत्यु हो जाती है तो संबंधित मार्किट कमेटी की ओर से पीडि़त परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। इसके अलावा रीढ़ की हड्डी टूटने से व्यक्ति स्थाई तौर पर विकलांग हो जाता है तो उसे 2 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना है। दो अंग कट जाने पर या स्थाई रूप से गंभीर चोट लगने पर एक लाख 87 हजार 500 रुपए, एक अंग कटने पर एक लाख 25 हजार रुपए, पूरी उंगली कटने पर 75 हजार रुपए, तथा उंगली के आंशिक रूप से कटने पर 37 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।