हांसी में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

June 15, 2021

हांसी में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

हांसी, 15 जून  रवि पथ :

एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अह्लïलावत ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाएं। इस संबंध में उन्होंने हांसी उपमंडल के सभी विभागाध्यक्षों की एक बैठक भी ली। बैठक के दौरान विभागाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालय के कर्मचारियों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया। इस सूची में नियमित आधार पर कार्यरत कर्मचारियों के अलावा, आउटसोर्सिंग, अनुबंध आधार सहित सभी स्टाफ सदस्यों को शामिल किया जाए। इसके साथ-साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने परिजनों का भी वैक्सीनेशन करवाएं ताकि संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र को मजबूत बनाया जा सके।


एसडीएम ने कहा कि यदि किसी विभाग का एक भी कर्मचारी वैक्सीनेशन से छुटता है तो उस विभाग का सुरक्षा चक्र कमजोर पड़ जाएगा। इसलिए वैक्सीनेशन सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दो लहर आ चुकी हैं और तीसरी लहर के संबंध में विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है। तीसरी लहर से निपटने में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका अहम होगी। इसके अतिरिक्त पंचायत चुनावों को सपन्न करवाने का जिम्मा भी इन्हीं पर रहेगा। इसके लिए संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है। उन्होंने एसएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी/कर्मचारियों की लिस्ट मिलने उपरांत वैक्सीनेशन का कार्य जल्द पूरा किया जाए।