मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के लाभ के लिए 25 जून तक पंजीकरण करवाएं किसान : एसडीएम

June 15, 2021

मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के लाभ के लिए 25 जून तक पंजीकरण करवाएं किसान : एसडीएम

हांसी, 15 जून  रवि पथ :

एसडीएम हांसी डॉ जितेंद्र सिंह अह्लïलावत ने कहा है कि जल संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई मेरा पानी-मेरी विरासत योजना का लाभ लेने के लिए किसान 25 जून तक पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं। इस दिशा में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल को खोला गया है, जिस पर खरीफ फसलों के पंजीकरण के साथ-साथ मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जिन्होंने अपने खेतों में धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों की बिजाई की है, उन्हें मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत 7 हजार रुपये प्रति एकड़ का लाभ प्रदान किया जाएगा।

एसडीएम ने कहा कि जो किसान पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाएंगे, वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने इस दिशा में कृषि एवं किसान कल्याण, राजस्व विभाग, मार्केटिंग बोर्ड तथा पंचायत एवं विकास विभाग के अधिकारियों को खरीफ फसलों के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर व्यापक कार्य योजना के तहत गांवों में जागरूकता अभियान और 100 प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीडीपीओ और एसडीओ पंचायती राज गांव स्तर पर पटवारी, ग्राम सचिव के साथ तालमेल बनाकर इस कार्य को पूरा करें। योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसान अपने नजदीकी खंड कृषि एवं किसान कल्याण कार्यालय में भी संपर्क कर सकते है।