भगत सिंह सेना की सचिव प्रोफेसर कविता सिंह आयरन लेडी अवार्ड से दिल्ली में होंगी सम्मानित

October 29, 2019

भगत सिंह सेना की सचिव प्रोफेसर कविता सिंह आयरन लेडी अवार्ड से दिल्ली में होंगी सम्मानित

रवि पथ ब्यूरो :

भगत सिंह सेना की सचिव एवं डीएन कॉलेज हिसार में प्रोफेसर कविता सिंह अपने सामाजिक योगदान को लेकर 31 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित आयरन लेडी अवार्ड से सम्मानित की जाएंगी । इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयरन लेडी अवार्ड 2019 दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में जींद जिला के गांव सच्चा खेड़ा की बेटी कविता सिंह को ऑर्गनाइजेशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि कविता सिंह एक किसान परिवार में पैदा हुई और अपने मन में समाज के प्रति सकारात्मक सोच का जज्बा रखते हुए महिला सशक्तिकरण का काम किया, कविता सिंह भगत सिंह सेना के सचिव के पद पर भी जुड़कर समाज सुधार में अपना विशेष योगदान दे रही हैं । प्रोफेसर कविता सिंह ने बेटियों के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए हैं जिनमें खासकर उनकी शिक्षा से जुड़े हुए कार्यक्रम रहे हैं। नशा मुक्ति अभियान को लेकर भी प्रोफेसर कविता सिंह ने बहुत बड़े स्तर पर काम किया है। प्रोफ़ेसर कविता ने जंतर मंतर दिल्ली पर भी बेटियो की सुरक्षा एवं समाज में बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों केे विरोध मे धरने और अनशन किए हैं । कविता सिंह का समाज के प्रति यह समर्पण और जज्बा देखकर इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन ने 31 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित आयरन लेडी अवार्ड के लिए उन्हें चुना है।