जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 31 व 1 को

October 29, 2019

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ 31 व 1 को

रवि पथ ब्यूरो हिसार, 29 अक्टूबर 19

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा 31 अक्तूबर व 1 नवंबर को जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं।
जिला खेल अधिकारी सतविंद्र गिल ने बताया कि जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में 31 अक्तूबर को महिला तथा 1 नवंबर को पुरुष ओपन कटेगरी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीरंदाजी प्रतियोगिता गांव उमरा स्थित तीरंदाजी मैदान में, एथलेटिक्स, बास्केटबाल, जिम्रास्टिक, हैंडबाल, जूडो, वॉलीबाल, कुश्ती, वेट-लिफ्टिंग, वुशु व ताइकमांडो प्रतियोगिताएं महाबीर स्टेडियम में, बॉक्सिंग प्रतियोगिता यूनिवर्सल बॉक्सिंग अकेडमी में, फुटबाल व कबड्डïी प्रतियोगिता जाट कॉलेज में तथा हॉकी प्रतियोगिता हकृवि के गेट नंबर 4 के समीप बने एस्ट्रोटर्फ मैदान में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 2000 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1500 रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को 1000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसी प्रकार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को क्रमश: 1500, 1000 व 750 रुपये नकद रूप में प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को जलपान के लिए 50 रुपये प्रति खिलाड़ी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भागीदारी करने वाले सभी खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड व रिहायशी प्रमाण पत्र लेकर आएं। इनके बिना खिलाड़ी प्रतियोगिता में भागीदारी नहीं कर सकेगा। उन्होंने बताया कि एक खिलाड़ी एक ही खेल में भाग ले सकता है। अधिक जानकारी के लिए महाबीर स्टेडियम स्थित कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।