जिला में अब तक हुई 26863 मीट्रिक टन धान व 1420 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद

October 28, 2019

जिला में अब तक हुई 26863 मीट्रिक टन धान व 1420 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद

रवि पथ ब्यूरो हिसार, 28 अक्तूबर 19

जिला के किसानों से अब तक 26863 मीट्रिक टन धान व 1420 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। धान व बाजरे की खरीद सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य व नियमों के आधार पर की जा रही है।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिला में स्थित अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों के माध्यम से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा धान व बाजरे की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 10785 मीट्रिक टन पीआर ग्रेड-ए धान, 14999 मीट्रिक टन पीबी 1509 किस्म, 7 मीट्रिक टन शरबती, 233 मीट्रिक टन मुच्छल तथा 839 मीट्रिक टन बासमती धान खरीदा गया है। इनमें 16078 मीट्रिक टन धान मिलर्स द्वारा, 3060 मीट्रिक टन धान खाद्यापूर्ति विभाग द्वारा, 1645 मीट्रिक टन धान हैफेड द्वारा, 6080 मीट्रिक टन धान हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा खरीदा गया है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 1420 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई है। इसमें से 704 मीट्रिक टन बाजरा हैफेड द्वारा, 623 मीट्रिक टन बाजरा हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा तथा 93 मीट्रिक टन बाजरा टे्रडर्स द्वारा खरीदा गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खरीदे गए अनाज का साथ-साथ उठान व किसानों को भुगतान करवाना भी सुनिश्चित करें।