सरदार पटेल की जयंती पर 31 को रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा शहर

October 29, 2019

सरदार पटेल की जयंती पर 31 को रन फॉर यूनिटी में दौड़ेगा शहर
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बैठक में प्रबंधों के संबंध में अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
आयोजन के लिए 7 सदस्यीय कमेटी गठित की
रवि पथ ब्यूरो हिसार, 29 अक्टूबर 19
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्टï्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। इसके अंतर्गत रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा जिसमें खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट व शहरवासी भागीदारी करेंगे। इसके पश्चात राष्टï्रीय एकता की शपथ का भी आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने आज अपने कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में की जाने वाली तैयारियों के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया और प्रबंधों के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि वर्ष 2014 से प्रतिवर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से नागरिकों को एकता व भाईचारे का संदेश दिया जाता है। इस वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन जोश व हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी की दौड़ 31 अक्तूबर को महाबीर स्टेडियम से सुबह 7 बजे शुरू की जाएगी। यहां से शुरू होकर दौड़ हकृवि परिसर से होते हुए राजगढ़ रोड, साऊथ बाईपास तथा बालसमंद रोड होते हुए वापस महाबीर स्टेडियम पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी के लिए महाबीर स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाडिय़ों के अलावा 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थी, एनसीसी कैडेट व शहरवासी भी भागीदारी करेंगे। खिलाडिय़ों व विद्यार्थियों तक संदेश पहुंचाने व उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए उन्होंने खेल विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को रन फॉर यूनिटी के रूट पर वाहनों के आवागमन को डायवर्ट करने, नगर निगम के अधिकारियों को झंडे व पानी आदि की व्यवस्था करवाने, जनस्वास्थ्य विभाग को पानी के टैंकर उपलब्ध करवाने तथा स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस व चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दौड़ में शामिल बच्चे अपने हाथों में स्लोगन लिखे व संदेश देते पोस्टर-बैनर लेकर आमजन को एकता का संदेश देंगे। इसके लिए उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में राष्टï्रीय एकता व सरदार पटेल के सिद्घांतों पर आधारित पोस्टर-बैनर की विशेष प्रतियोगिता आयोजित करवाने को कहा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, डीडीपीओ, डीएसपी, जिला खेल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सिविल सर्जन व डीआईपीआरओ को सदस्य तथा पुलिस अधीक्षक को सह अध्यक्ष बनाया गया है।
श्री मीणा ने कहा कि कार्यक्रम के उपरांत 11 बजे जिला सभागार में अधिकारियों व विद्यार्थियों के लिए राष्टï्रीय एकता की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधों व व्यवस्था के लिए भी उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बरवाला एसडीएम शालिनी चेतल, हिसार एसडीएम परमजीत सिंह, सीटीएम अश्वीर सिंह, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डीडीपीओ सूरजभान, डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्रर डॉ. प्रदीप कुमार, डीईओ नीता अग्रवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।