गणतंत्र दिवस समारोह में विकास कार्यों तथा योजनाओं को प्रदर्शित करतीं झांकिया रहेंगी आकर्षण का केंद्र

January 24, 2022

गणतंत्र दिवस समारोह में विकास कार्यों तथा योजनाओं को प्रदर्शित करतीं झांकिया रहेंगी आकर्षण का केंद्र

हिसार, 24 जनवरी रवि पथ :

स्थानीय महाबीर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय समारोह में विकास कार्यों तथा योजनाओं को प्रदर्शित करतीं झांकिया आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस संबंध में सोमवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर झांकियों के प्रदर्शन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाओं व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया गया है। इसके अतिरिक्त जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं को पूरा किया गया है। गणतंत्र दिवस समारोह पर निकाली जाने वाली झांकियों में फसल बीमा, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, कस्टम हायरिंग सेंटर, हिसार हवाई अड्डïा, सूर्य नमस्कार व योगा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के व्यक्तित्व, कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता, स्वच्छता, मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना, डिजीटल, वितीय साक्षरता व साईबर क्राइम, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सडक़ सुरक्षा, माइक्रो इरिगेशन, ऑर्गेनिक फार्मिंग आदि विषयों को प्रदर्शित किया जाएगा।
इस अवसर पर नगराधीश विजया मलिक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।