‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ 103वें दिन रानियां विधानसभा के गांवों बालासर, मोहम्मदपूरिया, रानियां शहर, नानुआना व मंगालिया में पहुंची

June 13, 2023

‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ 103वें दिन रानियां विधानसभा के गांवों बालासर, मोहम्मदपूरिया, रानियां शहर, नानुआना व मंगालिया में पहुंची

भाजपा एक बार फिर से प्रदेश को आंदोलन की आग में झौंकना चाहती है: अभय चौटाला

कहा, झूठ की बुनियाद पर टिकी है मौजूदा भाजपा गठबंधन सरकार, प्रदेश की जनता का ध्यान उनके मुद्दों से भटकाना चाहती है

सिरसा की जनता ने इनेलो की सरकार लाने का लिया संकल्प: अभय सिंह चौटाला

2024 में सिरसा लोकसभा की सीट और विधान सभा की पांचों सीटें इनेलो जीतेगी, मुख्यमंत्री सिरसा का होगा

रानियां, 13 जून रवि पथ :

इनेलो की हरियाणा परिवर्तन पदयात्रा ने अब समूचे प्रदेश में एक बदलाव का माहौल बना दिया है और यह सब प्रदेश भर से सभी वर्गों के लोगों के मिल रहे अपार सहयोग और समर्थन से हो रहा है। ये बात इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कही। वे रानियां विधानसभा के गांवों बालासर, मोहम्मदपूरिया, रानियां शहर, नानुआना व मंगालिया में आयोजित विशाल सभाओं को संबोधित कर रहे थे। अहम बात ये थी कि ये सभाएं लोगों के भारी जनसमूह के चलते किसी बड़ी रैली का रूप लेती हुई दिखाई दी। गांव बालासर में आतिशबाजी करके इस यात्रा का स्वागत किया तो वहीं महिलाओं ने मंगलगीत गाते हुए अभय सिंह चौटाला व उनके साथ चल रहे सभी लोगों के माथे पर विजयी तिलक लगा कर स्वागत किया। जैसे गांव बालासर के लोगों ने यात्रा का स्वागत किया है, ठीक वैसे ही हरियाणा भर में जहां जहां यह यात्रा पहुंची सभी जगहों पर लोगों ने दिल से यात्रा का स्वागत किया और अपना समर्थन दिया।


अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा एक बार फिर से जानबूझ कर प्रदेश को आंदोलन की आग में झौंकना चाहती है ताकि प्रदेश की जनता का ध्यान उनके मुद्दों से भटकाया जा सके। भाजपा गठबंधन सरकार नहीं चाहती कि युवा रोजगार मांगे, महिलाएं सस्ता गैस सिलेंडर मांगे, जनता महंगाई और बिगड़े कानून व्यवस्था की बात करे, बुजुर्ग अपनी कटी हुई पेंशन मांगे, गरीब आदमी अपने पीले कार्ड कटने और परिवार पहचान पत्र जैसी जनविरोधी योजना को खत्म करने की मांग करे और कर्मचारी ओपीएस की मांग करे। केंद्र और प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से झूठ बोलकर एम.एस.पी. देने और किसानों की आय दोगुणी करने के नाम पर सिर्फ वोट लिए हैं।

  • नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री तो बन गए मगर बजाए किसानों के साथ किए वादों को पूरा करने के उल्टा किसानों के खिलाफ कृषि पर तीन काले कानून थोपने का प्रयास किया। ये तो किसानों की एकता का नतीजा है कि आंदोलन की ऐसी लड़ाई लड़ी कि इस अहंकारी सरकार को पीछे हटना पड़ा। आज भी प्रदेश का किसान सूरजमुखी के बीज को एमएसपी पर खरीदने और एमएसपी गारंटी का कानून बनाने की अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर आंदोलनरत है। लेकिन हैरानी की बात है कि भाजपा गठबंधन सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने के बजाय चुप्पी साधे बैठी है।
    उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार ने जनप्रतिनिधियों खासकर ग्राम पंचायतों के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि वे जिस भी गांव में गए हैं, वहां के लोगों से बातचीत की तो सभी ने एक सुर में कहा कि वो भाजपा गठबंधन सरकार से बेहद परेशान हैं। अब वे बदलाव चाहते हैं और इनेलो बदलाव का माहौल बनाने के लिए सही दिशा में चल रही है, इस पर वे इनेलो के साथ हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं के आधार पर कह सकते हैं कि वर्ष 2024 में सिरसा लोकसभा की सीट और विधानसभा चुनावों में विधान सभा की पांचों सीटें इनेलो जीतेगी। जब सिरसा जिला से एक लोकसभा और 5 विधान सभा की सीटें इनेलो जीतेगी तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि मुख्यमंत्री आपके अपने सिरसा से होगा। ऐसे ही प्रदेश के छत्तीस बिरादरी के लोग भी इनेलो का साथ देंगे और वो दिन दूर नहीं है जब किसान, कमेरे, छोटे व्यापारी, युवा समेत सभी वर्गों की पार्टी इनेलो की सरकार हरियाणा में बनेगी।
Tags: ,