राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल का हिसार जिला प्रधान दिनेश शर्मा पाबड़ा ने किया अपने खून से तिलक लगाकर स्वागत।

June 13, 2023

राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल का हिसार जिला प्रधान दिनेश शर्मा पाबड़ा ने किया अपने खून से तिलक लगाकर स्वागत।

रक्षा सूत्र बांधकर महिलाओं ने की यात्रा में शामिल कर्मचारियों की दीर्घायू व आंदोलन की सफलता की कामना ।

  1. ओपीएस साइकिल संकल्प यात्रा को मिला लोगों का भरपूर समर्थन 

विद्युत नगर में आयोजित जनसभा में उमड़ी हजारों कर्मचारियों की भीड़

वोट फोर ओपीएस है साइकिल यात्रा का मुख्य मुद्दा: दिनेश शर्मा पाबड़ा

हिसार 11 जून रवि पथ :

पैंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा द्वारा 2 जून को नांगल चौधरी से शुरू हुई ओपीएस साइकिल संकल्प यात्रा ने आज हिसार में प्रवेश कर लिया। हिसार जिले की सीमा से ही यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया जिसमे जिला प्रधान दिनेश शर्मा पाबड़ा ने राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल को अपने खून से तिलक लगाकर इस आंदोलन में अन्त तक साथ देने का वायदा हिसार की तरफ से किया तथा हांसी के काली देवी चौक पर सैंकड़ों महिला कर्मचारियों ने रक्षा सूत्र बांधकर यात्रा में शामिल पदाधिकारियों व कर्मचारियों की दीर्घायू व आंदोलन की सफलता की कामना करते हुए स्वागत किया। जिला कार्याकारिणी व हजारों कर्मचारियों ने जिला प्रधान दिनेश शर्मा पाबड़ा व जिला हिसार यात्रा प्रभारी व राजकार्यकारिणी सदस्य डा सुखबीर दूहन की अगुवाई में यात्रा में शामिल पदाधिकारियों व कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाई।

रास्ते में विभिन्न चौक चौराहों पर फूलों की बरसात के बीच शाम करीब 5 बजे यात्रा विद्युत नगर पहुंची। यहां पर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न बोर्डों, निगमों व सरकारी कार्यालयों के हजारों कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी तथा ओपीएस की मांग का नारा लगाते हुए भाग लिया। इस मौके पर पैंशन बहाली संघर्ष समिति के राज्य प्रधान विजेन्द्र धारीवाल समेत अनेक पदाधिकारियों ने जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्य प्रधान विजेन्द्र धारीवाल ने कहा कि कई राजनैतिक पार्टियों को पता चल चुका है कि अब ओपीएस को लागू करने के अलावा और कोई विकल्प उनके पास नहीं है। इसके तहत पंजाब, हिमाचल व राजस्थान समेत 6 राज्यों में पुरानी पैंशन लागू की जा चुकी है तथा कुछ राज्यों में अभी अगले कुछ दिनों में पुरानी पैंशन बहाल करने की दिशा में कार्य चल रहा है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि अब उनकी मुहिम पूरे देश में ओपीएस लागू करवाने के बाद ही बंद होगी। उन्होंने कहा कि सरकार केवल कुछ महीनों या वर्षों तक रहे अपने मंत्रियों को तो पुरानी पैंशन दे रही है लेकिन वहीं जब 20-30 साल की नौकरी करने वाले कर्मचारी द्वारा पैंशन की मांग की जाती है तो उसे रेवड़ी बांटने की बात कह कर सिरे से खारिज किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब कर्मचारियों ने ठान लिया है कि उनके व उनके परिवार के वोट केवल उसी पार्टी को मिलेंगे जो पुरानी पैंशन बहाली की वकालत करेगी। अगर वर्तमान सरकार समय पर नहीं चेती तो जनता अपने वोट की चोट से इसे बाहर का रास्ता दिखाने में समय नहीं लगाएगी। उन्होंने बताया कि 2 जून से नांगल चौधरी से शुरू हुई साइकिल यात्रा को हर जगह पूरा प्यार और समर्थन मिला है तथा आम लोगों ने भी कर्मचारियों की इस मांग को जायज बताया है। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला प्रधान दिनेश शर्मा ने साइकिल यात्रा में शामिल पदाधिकारियों व कर्मचारियों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि भयंकर गर्मी के इस मौसम में साइकिल यात्रा में शामिल साथियों ने हिम्मत नहीं हारी है तथा सरकार को ललकारते हुए पूरे जोश के साथ यहां तक पहुंचे हैं। उन्होने यात्रा के बारे में बताया कि आज शहर में विभिन्न चौक चौराहों से होती हुई यात्रा हिसार में ही पड़ाव डालेगी तथा कल लांधड़ी टोल व अग्रोहा चौक पर अग्रोहा व आदमपुर टीम द्वारा स्वागत किया जाएगा तथा यहां से तिलक लगाकर इसे विजय की कामना के साथ विदा किया जाएगा जिसके बाद यह फतेहाबाद जिले में प्रवेश कर जाएगी।

उन्होंने विजेन्द्र धारीवाल व उनकी पूरी टीम को विश्वास दिलाया कि हिसार जिले में आम जनमानस का भी पुरानी पैंशन की मांग के प्रति सकारात्मक रवैया है तथा वे खुले दिल से उनकी इस मुहिम के साथ हैं। जनसभा के बाद साइकिल यात्रा डाबड़ा चौक, कैंप चौक, छोटूराम चौक, लक्ष्मीबाई चौक व पारिजात चौक होती हुई बस स्टैंड के नजदीक धर्मशाला में पहुंची। रास्ते में साइकिल यात्रा में स्थानीय कर्मचारी भी अपनी साइकिलें लेकर इस यात्रा का हिस्सा बने तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी तथा वोट फोर ओपीएस का नारा लगाया। इस अवसर पर समस्त राज्यकारिणी के साथ में, नरेश जांगड़ा, पंकज खटक,हनुमान बिश्नोई,राजेश कुमार खेदड़,दादरी प्रधान ताराचंद, विक्रमजीत नेहरा,रमेश धीमान अंबाला, डा बलराम आर्य,डा राजेश ठाकुर, तथा समस्त जिला कार्यकारिणी हिसार मौजूद रही।

Tags: