वोटिंग से पहले ही बीजेपी-जेजपी सरकार ने मानी हार- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

November 2, 2020

वोटिंग से पहले ही बीजेपी-जेजपी सरकार ने मानी हार- दीपेंद्र सिंह हुड्डा

पक्की हार सामने देखकर ओछे हथकंड़े अपना रही है सरकार- सांसद दीपेंद्र 

सरकारी सरंक्षण में बांटे जा रहे हैं सिलेंडर, शराब और रुपए- सांसद दीपेंद्र 

अनैतिक हथकंड़े अपनाने के बावजूद भारी मतों से हारेगी बीजेपी- सांसद दीपेंद्र

2 नंवबर, गोहाना रवि पथ :

बीजेपी-जेजेपी ने बरोदा उपचुनाव में वोटिंग से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसीलिए वो वोट हासिल करने के लिए सरेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं। ये कहना है राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा का। बरोदा में कई जगह सिलेंडर, शराब और रुपये बांटने की ख़बरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद दीपेंद्र ने कहा कि बरोदा में पक्की हार सामने देखकर बीजेपी ऐसे ओछे हथकंडे अपना रही है। सरकारी संरक्षण में शराब, रुपए और गैस सिलेंडर बांटे जा रहे हैं। ख़ुद बीजेपी उम्मीदवार ने लोगों में सिलेंडर बांटने की बात मानी है। ऐसे में चुनाव आयोग को मौन तोड़ते हुए तुरन्त कार्रवाई करनी चाहिए।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अनैतिक हथकंड़े अपनाने के बावजूद बीजेपी भारी मतों से हारेगी और कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता और कार्यकर्ता आख़िरी वोट पड़ने तक पूरी तरह जागरूक रहें। क्योंकि इस चुनाव में सिर्फ जीत नहीं, बल्कि जीत का अंतर बहुत महत्वपूर्ण है। बरोदा की जनता इस उपचुनाव की अहमियत को बख़ूबी समझती है। ये चुनाव सिर्फ एक विधायक बनाने का नहीं बल्कि प्रदेश में परिवर्तन का संदेश देने वाला चुनाव है। चुनाव में इंदुराज की जीत का असर सिर्फ बरोदा तक सीमित नहीं रहगा। बदलाव की ये लहर चंडीगढ़ तक जाएगी। यहां से बदवाल की जो हवा चलेगी वो बाद में आंधी का रूप धारण कर लेगी

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि उपचुनाव में बरोदा की जनता किसी सरकारी प्रलोभन में फंसे बिना मुद्दों के आधार पर वोट करेगी। किसान का उनपर कृषि विरोधी क़ानून थोपने वाली सरकार को भारी मतों से हराएगा। कर्मचारी उनके भत्ते ख़त्म करने और सरकारी महकमों का निजीकरण करने का बदला लेगा। आम आदमी बढ़ती महंगाई, आलू, प्याज, टमाटर, पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के ख़िलाफ़ वोट करेगा। युवा वोट की चोट से प्रदेश में ख़त्म होते रोज़गार के अवसरों और बढ़ती बेरोज़गारी का बदला इस सरकार से लेगा।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज प्रदेश का हर तबका बरोदा की तरफ देख रहा है। हरेक हरियाणा वासी को पूरा भरोसा है कि बरोदा में इंदुराज उर्फ भालू की धमाकेदार जीत से इस सरकार की नींव हिल जाएगी।