उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हांसी अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद प्रबंधों का जायजा लिया

November 2, 2020

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हांसी अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद प्रबंधों का जायजा लिया

लघु सचिवालय में नागरिकों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं की भी समीक्षा की

हांसी, 02 नवंबर रवि पथ :

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सोमवार को हांसी की अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और फसलों के खरीद के संबंध में किए गए विभिन्न प्रबंधों को जायजा लिया। उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में स्थापित विभिन्न कार्यालयों का भी दौरा किया और विभागों द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे सेवा का अधिकार अधिनियम के अनुरूप तय समयावधि में सेवाएं प्रदान करें। इसके बाद अनाज मंडी पहुंची उपायुक्त ने विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई फसल खरीद के आंकड़ों, फसलों के उठान, बारदाना की उपलब्धता, नमी मापक यंत्रों, किसानों को मंडी में प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं को जांचा। इस दौरान उपायुक्त ने आढ़तियों तथा किसानों से बातचीत की। उन्होंने पोर्टल पर दर्ज किसानों को फसल बिक्री के लिए दिए गए शैड्यूल तथा फसल खरीद की समयावधि की जानकारी ली। उपायुक्त ने मंडी में गेट पास की सभी एंट्री और दस्तावेजों की भी जांच की।


मंडी में एक आढ़ती की दुकान पर फसल बिक्री के लिए आए ढंढेरी गांव के किसान उमेद सिंह ने उपायुक्त से कहा कि वे अपनी धान की 1509 किस्म की फसल मंडी में लाएं हैं, लेकिन अभी तक फसल की बिक्री नहीं हुए है। इस पर उपायुक्त ने मौके पर ही नमी मापक यंत्र मंगवाया और जांचने पर धान में नमी की मात्रा 24 से अधिक पाई गई। नियमानुसार नमी की मात्रा 17 होनी चाहिए थी। इस पर उपायुक्त ने किसानों से आहवान किया कि वे अपनी फसलों को सुखाकर ही मंडियों में लाएं ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो। उन्होंने विभिन्न जगहों पर तोल कांटों तथा रजिस्टर की भी जांच की।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में किसानों की फसल की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर होनी चाहिए, खरीद के बाद जल्द से जल्द इसका उठान सुनिश्चित किया जाए ताकि अन्य किसानों को भी फसल लाने में परेशानी न हो। खरीद एजेसिंयां तथा मार्केट कमेटी के अधिकारी बारदाना व अन्य जरूरी चीजों का प्रबंध समय पर करें। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत ने अवगत करवाया कि वे समय-समय पर मंडियों का दौरा किया जा रहा है और मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज किसानों को शैड्यूल अनुसार खरीद केंद्रों पर बुलाया जा रहा है। नियमित रूप से प्रशासन द्वारा मंडियों की निगरानी रखी जा रही है।
इस अवसर पर एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत सहित मार्केट कमेटी, खरीद एजेंसियों के अधिकारी, मंडियों के प्रधान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।