भव्य को एक लाख वोट पार करवाने के संकल्प के साथ भाजपा ने झोंकी ताकत

October 17, 2022

भव्य को एक लाख वोट पार करवाने के
संकल्प के साथ भाजपा ने झोंकी ताकत

प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के सहारे हर घर,
हर वोट तक पहुंचने का ऐलान

त्रिदेव, बूथ प्रमुख व पन्ना प्रमुखों को
संगठन नेताओं ने दिए चुनाव प्रबंधन के गुर

हिसार रवि पथ न्यूज़ :

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा—जजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को एक लाख वोट पार करवाने के संकल्प के साथ पार्टी ने पूरी संगठनात्मक ताकत झोंक दी है। इसी के साथ पार्टी ने हर बूथ पर प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को उतार दिया है और एक—एक मतदाता तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
आदमपुर उपचुनाव के प्रभारी एवं प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल, पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं आदमपुर उपचुनाव के सह प्रभारी एडवोकेट वेदपाल एवं संगठन मंत्री रविन्द्र राजू के निर्देशन में कार्यकर्ताओं की फौज हर वोटर तक पहुंचकर उसको भाजपा—जजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। भाजपा हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र के नेतृत्व में जिले के कार्यकर्ता संगठन के इस अभियान को सिरे चढ़ाने में लगे हैं। आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों आदमपुर, काजलां व बालसमंद में त्रिदेव, बूथ प्रमुखों व पन्ना प्रमुखों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और चुनाव प्रबंधन में सबसे प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को फील्ड में उतारकर चुनाव प्रचार को पैना किया जा रहा है ताकि भव्य को एक लाख वोट पार करवाने का संकल्प पूरा हो सके। त्रिदेव बैठकों में निर्देश दिए गए हैं कि एक—एक वोटर तक पहुंचकर उनकी अपडेट ली जाए वहीं पन्ना प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके जिम्मे लगे वोटरों के वोट डलवाना सुनिश्चित किया जाए।
देश का सबसे बड़ी पार्टी और चुनाव प्रबंधन के लिए विख्यात मानी जाने वाली भारतीय जनता पार्टी इस बात से भी उत्साहित है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व आदमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल के समर्थक वोटरों को देखते हुए हरियाणा के इतिहास में पहली बार कमल खिलने जा रहा है। पार्टी का मानना है कि यहां पर वह जीत के लिए चुनाव नहीं लड़ रही बल्कि जीत का अंतर बढ़ाने ​के लिए चुनाव लड़ रही है। अब तक हुए बरौदा व ऐलनाबाद उपचुनाव में पार्टी ने जीत के लिए कड़ी मशक्कत की थी और कांग्रेस व इनेलो के गढ़ माने वाले जाने वाले इन हलकों में बड़ी मजबूती दर्ज करवाई वहीं आदमपुर में पार्टी जीत के प्रति आशावान है, इसलिए उसकी नजर जीत का अंतर बढ़ाने पर है। इसी के तहत पार्टी मैन टू मैन मार्केटिंग व डिजीटल प्रचार माध्यमों से हर घर व हर वोट तक पहुंच बना रही है।

किसान सम्मान निधि की राशि

डलने से किसान वर्ग में खुशी
भाजपा महामंत्री वेदपाल एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को किसान सम्मान निधि के तहत 12वीं किस्त जारी करने से किसानों में खुशी की लहर है। जिले के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में किसानों का बड़ा तबका है और उनकी आजीविका खेतीबाड़ी पर ही निर्भर है। किसान सम्मान निधि के तहत हरियाणा में 19.70 लाख किसान लाभ प्राप्त कर रहे हैं और इनका बड़ा तबका आदमपुर क्षेत्र में है। उन्होंने बताया कि किसानों ने सम्मान निधि की राशि मिलने पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा सरकार का आभार जताया है।