रोटरी क्लब उकलाना ने सामूहिक विवाह का आयोजन किया

January 16, 2024

रोटरी क्लब उकलाना ने सामूहिक विवाह का आयोजन किया

उकलाना रवि पथ न्यूज :

रोटरी क्लब उकलाना द्वारा प्रति वर्ष की भांति मकर संक्रांति के अवसर पर जरुरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया गया। इस वर्ष लायंस क्लब की जगह रोटरी क्लब की यूथ विंग रोट्रेक्ट क्लब कार्यक्रम में सहयोगी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उकलाना मूल के दिल्ली निवासी अशोक सिंघल तथा उनकी धर्मपत्नी सुनीता सिंघल रहे। उनके साथ उनके पुत्र पुलकित सिंघल तथा पुत्र वधू जिज्ञासा सिंघल, सावित्री देवी तथा विनोद मित्तल, कृष्ण कुमार भी अपनी धर्मपत्नी सहित समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सियन एस० कुमार त्यागी ने की। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3090 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन घनश्याम कंसल की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही। डिस्ट्रिक्ट जोनल सैक्रेटरी रोटेरियन नारायण गर्ग ने भी उनके साथ कार्यक्रम में शिरकत की। डीआरआर विपुल मित्तल समारोह में विशिष्ट अतिथि रहे। जिला पार्षद विकास सेलवाल ने विशेष मेहमान के तौर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
प्रातः सर्वप्रथम वर तथा वधू पक्ष को जलपान करवाया गया। तत्पश्चात वधू पक्ष कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया। इसके बाद पाँचों वर पक्ष के लोग बैंड-बाजे के साथ पांडाल में पहुंचे। इसी दौरान सभी अतिथिगण भी पांडाल में पहुंचे। क्लब के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का पटके पहनाकर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किया तथा सभी ने मिलकर राष्ट्रीय गान गाया। पाँचों जोड़ों की सामूहिक जयमाला करवाई गई। इसके बाद सभी अतिथियों ने वर-वधू को उपहार तथा शगुन दिया। तत्पश्चात मंत्रोच्चारण सहित वैदिक रीति से फेरों की रस्म अदा की गई। क्लब के पदाधिकारियों ने घरेलू उपयोग का आवश्यक सामान फर्नीचर, सिलाई मशीन, वर-वधू के के वस्त्र, आभूषण, सिलाई मशीन, संदूक आदि सामान वर पक्ष को सौंपा। अंत में सामूहिक भोज के साथ एक परम पुनीत आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मंच से अपने संबोधन में कार्यक्रम के अध्यक्ष एस०कुमार त्यागी ने कहा कि रोटरी क्लब उकलाना का यह प्रोजेक्ट उन्हें स्वत: आकर्षित करता है। उनका सौभाग्य है कि उन्हें ऐसे पुण्यदायी कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलता है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन घनश्याम कंसल ने कहा कि उकलाना शाखा का यह प्रोजेक्ट उनके डिस्ट्रिक्ट का सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट है। 25 वर्ष से अधिक समय तक लगातार किसी प्रोजेक्ट का चलना जहाँ उकलाना क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, वहीं क्षेत्र के जन समुदाय के उनके प्रति सहयोग तथा विश्वास को भी प्रदर्शित करता है। इस सफल आयोजन के लिए उन्होंने रोटरी तथा रोट्रेक्ट क्लब के पदाधिकारियों विशेष तौर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन बजरंग मोहन सोनी, रोटेरियन योगेश शर्मा, रोटेरियन नवीन बंसल तथा रोट्रेक्टर रवि जांगड़ा को बधाई दी।‌ डीआरआर विपुल मित्तल ने भी इसे एक प्रेरक आयोजन बताया। जिला पार्षद विकास सेलवाल ने कहा कि रोटरी क्लब उकलाना उनके लिए परिवार की तरह है। इस तरह का आयोजन सच्ची समाजसेवा है। उन्होंने क्लब सदस्यों को कहा कि ऐसे आयोजनों में उन्हें शामिल होने का अवसर देते रहें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लाल सिंघल ने कहा कि आज इतने वर्षों बाद अपने गृहनगर में ऐसे पवित्र आयोजन में शामिल होकर बहुत अच्छा लग रहा है। मंच से जहाँ उन्होंने अपने सहपाठियों को याद किया, वहीं क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि आज इस कार्यक्रम के बहाने यहां बुलाकर अपने लोगों से रुबरु होने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि मातृभूमि की मिट्टी में एक अलग ही खिंचाव होता है। वो इतने प्रफुल्लित थे कि उन्होंने क्लब सदस्यों से इस तरह के कार्यक्रमों में बुलाते रहने का आह्वान किया। रोटरी क्लब के प्रधान विजय गर्ग ने सभी अतिथियों तथा सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद किया।मंच संचालन आवाज के जादूगर रोटेरियन सुगन गोयल ने किया। उनकी शेरों-शायरी ने हमेशा की तरह सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुशील सिंगला, राजेन्द्र गर्ग, विजेंद्र गर्ग, प्रमोद गर्ग, सुरेश भाटिया, अशोक गेरा, सविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, रजत सोनी, रवि गर्ग, महेश गुप्ता, अंशुल भुटानी, रवि जांगड़ा,देवीलाल धामू, राजेश धलोइया, महेंद्र सोनी, राकेश मंडा, अशोक कक्कड़, विनोद सिंगला, भीम जैन, राजेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।‌

Tags: , , , ,