डॉ राजेन्द्र सुरा ने मकर संक्रांति के अवसर पर भाईचारा सम्मेलन कर दिखाई राजनीतिक ताकत

January 15, 2024

डॉ राजेन्द्र सुरा ने मकर संक्रांति के अवसर पर भाईचारा सम्मेलन कर दिखाई राजनीतिक ताकत

छत्तीस बिरादरी के लोगों ने सम्मलेन में पहुंच कर किये डॉ राजेन्द्र सुरा के हाथ मजबूत

जयप्रकाश जेपी और लोकसभा प्रभारी चक्रवर्ती शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे

हिसार  रवि पथ –

मकर संक्रांति के अवसर पर सेक्टर 1-4 में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन डॉ राजेन्द्र सुरा ने भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया। भाईचारा सम्मेलन में बरवाला हल्का के छत्तीस बिरादरी के लोग पहुंचे और कॉंग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सम्मेलन में पहुंचे हुए छत्तीस बिरादरी के लोगों का प्यार देख कर डॉ राजेन्द्र सुरा गदगद नजर आये और डॉ सुरा ने सम्मलेन में आये हुए लोगों का आभार प्रकट किया।
भाईचारा सम्मेलन में कॉंग्रेस लोकसभा के प्रभारी चक्रवर्ती शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। जयप्रकाश जेपी ने बोलते हुए कहा कि भाजपा राम के नाम का राजनीतिकरण कर रही है, राम हमारे कण- कण में बसे हुए है। भाजपा को राम के नाम पर राजनीति बन्द करनी चाहिए और जनता के हितों को ध्यान में रख कर फैंसले लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा की सीट कॉंग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत कर केंद्रीय नेतृत्व को मजबूत करने का काम करेगी। लोकसभा प्रभारी चक्रवर्ती शर्मा ने मीडिया के सामने बोलते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने मुझे जिम्मेदारी सौंपी है। मैं लोकसभा चुनाव के परिणाम के अंतिम दिन तक हिसार लोकसभा में रहूँगा और हर रोज पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट करूँगा।

मकर संक्रांति के अवसर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन डॉ राजेन्द्र सुरा ने भाईचारा सम्मेलन कर के अपनी राजनीतिक ताकत भी दिखाने का काम किया है। डॉ राजेन्द्र सुरा के भाईचारा सम्मलेन मे बरवाला हल्का के हजारों लोगों ने भाग लिया। डॉ सुरा ने लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बरवाला की जनता अबकी बार किसी के बहकावे मे नही आएगी और कॉंग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजय बनाएगी। सम्मलेन में आये हुए लोगों ने गर्म जलेबी और पकौड़ों का स्वाद चखा और मूंगफली- रेवड़ी से इस पर्व को उत्सव के साथ मनाया।

भाईचारा सम्मेलन में हल्का बरवाला के विभिन्न गांव से सरपंच,नंबरदार और मौजूदा लोगों ने भाग लिया और डॉ सुरा का साथ और समर्थन देने का प्रण दिया।
सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी, लोकसभा प्रभारी चक्रवर्ती शर्मा, चंद्रप्रकाश पूर्व आईएएस, बजरंगदास गर्ग, नरेश सेलवाल, सोमबीर लाम्बा और कर्मकेश कुण्डू पार्षद समेत कॉंग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

Tags: , , , , ,