चौधरी देवीलाल की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे डिप्टी CM , किसानों ने किया जमकर विरोध

June 21, 2021

चौधरी देवीलाल की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे डिप्टी CM , किसानों ने किया जमकर विरोध

सिरसा  रवि पथ :

सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्विद्यालय में चौधरी देवीलाल की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे डिप्टी सी एम दुष्यंत चौटाला का किसानों ने विरोध किया । कुछ किसान चौधरी देवीलाल विश्विद्यालय के अंदर दाखिल हुए और विरोध जताया। पुलिस ने विश्विद्यालय के सभी गेट पर भारी पुलिस बल की तैनाती की थी बावजूद इसके कुछ किसान विश्विद्यालय में कार्यक्रम स्थल के पास पहुँच गए और जमकर नारेबाजी की, हलाकि बाद में पुलिसकर्मी किसानों को कुछ दुरी पर ले गए

दरअसल आज डिप्टी सी एम दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल विश्विद्यालय में बनी ताऊ देवीलाल की मूर्ति का आवरण करने पहुंचे,यहाँ डिप्टी सी एम ने कुछ अन्य परियोजनाओं का उद्धघाटन किया। किसानों को इस कार्यकर्म की सुचना मिली,तो किसान विश्विद्यालय के गेट के बाहर पहुँच गए ।

विश्विद्यालय के सभी गेट पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई .जैसे ही डिप्टी सी एम दुष्यंत चौटाला विश्विद्यालय में पहुंचे तो कुछ किसान विश्विद्यालय के अंदर प्रवेश कर गए और कार्यक्रम स्थल के पास नारेबाजी करने लग गए। तुरंत पुलिस कर्मचारी सभी किसानों को दूर ले गए। किसान नेता का कहना है कि चौधरी देवी लाल किसानों के मसीहा थे इन्होंने देवी लाल के नाम पर वोट लेकर किसानों पर लाठी चलवाने का काम कर रहे है जबतक कानून वापस नही होते विरोध जारी रहेगा ।