श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में आज निर्जला एकादशी पर छबील का आयोजन किया गया।।

June 21, 2021

श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर में आज निर्जला एकादशी पर छबील का आयोजन किया गया।।

इस पावन अवसर पर श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति के सानिध्य में प्रभात फेरी एवं संकीर्तन का आयोजन भी किया गया ।

हिसार   रवि पथ :

श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर , श्री वृंदावन धाम बाज़ार खाज़ांचियान बाज़ार में आज निर्जला एकाशी पर ठन्डे पेय पदार्थो की छबील का आयोजन किया गया। महामारी को ध्यान में रखते हुए बंद बोतल जूस और की पदार्थ ही वितरित किए गए।

निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति का सानिध्य रहा।

निर्जला एकादशी का महात्म्य बहुत ही अदूतिय है, निर्जला एकादशी का व्रत करने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष, चारों पुरुषार्थों की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, इस दिन उपवास करने से अच्छी सेहत और सुखद जीवन का वरदान प्राप्त होता है. इस दिन व्रत करने से पापों का नाश होता है और मन शुद्ध होता है. इस एकादशी को त्याग और तपस्या की सबसे बड़ी एकादशी माना जाता है

पुराणों के अनुसार, एकादशी का व्रत करने से भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है और सभी तीर्थों के दर्शन के बराबर फल मिलता है। इस व्रत में किया गया दान का फल जन्मों-जन्मों तक मिलता है। इस व्रत में जप, तप व दान करने से अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल मिलता है।

इस पावन अवसर पर मंदिर में संकीर्तन का आयोजन भी किया गया जिसमें श्री ठाकुर जी व राधे रानी से पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवों के स्वास्थ्य की कामना की गए। इस वर्ष श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर भक्त परिवार द्वारा एक लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है , आज श्री ठाकुर जी के सभी भक्तो ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया ।।