प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर, सरकार अंत्योदय भाव से कर रही काम : रणजीत सिंह

March 21, 2021

प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर, सरकार अंत्योदय भाव से कर रही काम : रणजीत सिंह

सिरसा को मिली 42 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 11 विकास परियोजनाओं की सौगात, बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने किया उद्घाटन व शिलान्यास

छ: विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व पांच प्रोजैक्ट की रखी गई आधारशिला, उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक गोपाल कांडा ने भी की शिरकत

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ से राज्य स्तरीय समारोह से प्रदेश की 163 विकास परियोजनाओं का ऑनलाइन किया उद्घाटन व शिलान्यास

सिरसा, 21 मार्च रवि पथ न्यूज़ :

प्रदेश के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश विकास के पथ पर लगातार अग्रसर है और अंत्योदय भाव से अंतिम व्यक्ति तक विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में लगातार विकास कार्यों का होना, प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
बिजली मंत्री रविवार को सरल केंद्र में जिला स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में सिरसा की 42 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 11 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखने उपरांत उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने जिला को विकास परियोजनाओं के रूप में मिली सौगात के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट करते हुए प्रदेश व जिलावासियों को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व गृह मंत्री एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा ने की। आज छ: विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व पांच परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई। चौधरी रणजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज चंढीगढ से राज्य स्तरीय उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह से प्रदेशभर की 1411 करोड़ रुपये राशि की 163 परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास किया।