अभिनंदन समारोह में पहुंचे रणदीप सुरजेवाला

अभिनंदन समारोह में पहुंचे रणदीप सुरजेवाला

गांव छौत निवासी पूर्व सरपंच संजीव नंबरदार उर्फ बंटू अपने साथियों सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला की नीतियों से प्रभावित होकर हुए कांग्रेस में शामिल

संजीव बंटू इनैलो पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य,युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व इनैलो किसान सैल

कार्यकारिणी में बत्तौर सदस्य रह चुके हैं और अब कैथल इनैलो के भी रह चुके हैं हलकाध्यक्ष

कैथल, 21 मार्च रवि पथ :

इनैलो पार्टी के पूर्व हलकाध्यक्ष पूर्व सरपंच संजीव उर्फ बंटू नंबरदार ने आज अपने निवास छौत में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। जहां उन्होंने अपने साथियों सहित जिनमें किताब सिंह चौकीदार, रमेश ठेकेदार बाल्मीकि,सगता राम,जगत राम,पवन कुमार,होशियार धारीवाल,कृष्ण, विकास,गुलाब,बलकार यादव भानपुरा, लीलाराम भानपुरा,रमेश शर्मा भानपुरा,पाल,सतीश शर्मा,संजू,रामनिवास,छोटूराम,शमशेर व्यापारी,शीशपाल, सतबीर,सुनील ने इनैलो व जेजेपी पार्टी छोड़कर सुरजेवाला का हाथ थामा।

संजीव छौत ने सुरजेवाला का पगड़ी पहनाकर व चांदी की गदा भेंट कर सम्मानित किया। कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस में शामिल होने पर संजीव छौत व उनके साथियों का स्वागत किया व पूरा मान सम्मान देने का भी वायदा किया।

मुख्यातिथि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि इलाके की मजबूती व इलाके की तरक्की के लिए आज हम सबको एक होने की जरूरत है। दूर दराज से लोगों को बहकाने के लिए आएंगे व आपस में लड़वाएंगे। लेकिन हमें जात पात से ऊपर उठकर सबको एक साथ मिलाकर आगे बढ़ना है ताकि हम अपने इलाके में नौकरी,तरक्की व विकास को प्राथमिकता दे सकें।

सुरजेवाला ने कहा कि कैग की रिपोर्ट ने खट्टर सरकार का एससी विरोधी चेहरा उजागर किया है। साल 2013-14 कांग्रेस सरकार में 1,49,804 एससी बच्चों को वजीफा के लाभार्थी थे लेकिन आज भाजपा-जजपा सरकार में 37,658 एससी बच्चों को वजीफा का लाभ मिल रहा है यानी 400% कम। उन्होंने कहा कि अबकी बार, एससी बच्चों को दुत्कार, ऐसी रही खट्टर-दुष्यंत सरकार।

सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार के 3 नए कृषि विरोधी क़ानूनों का असर दिखाई देने लगा है। किसान से 1 करोड़ का आलू लेकर व्यापारी गायब हो जाता है लेकिन भुगतान का नाम और निशान तक नही है। आज देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है और कृषि व्यवस्था अस्तित्वहीन हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली बॉर्डर पर बैठा रहे,किसान काले क़ानूनों के ख़िलाफ़ क़ुर्बानी दे,
किसान का बेटा सीमा पर क़ुर्बानी दे,
फिर भी 14 दिन में गन्ने का भुगतान करने का वादा कर सत्ता में बैठे हुकमरानों को किसानों के हितों की कोई परवाह नही है।

गौरतलब है कि संजीव छौत इनैलो प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य,इनैलो युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, इनैलो किसान सैल कार्यकारिणी में बत्तौर सदस्य,छौत गांव से पूर्व सरपंच व इनैलो कैथल में पूर्व हलकाध्यक्ष के साथ साथ मौजूदा नंबरदार भी हैं।