बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी : सांसद

December 26, 2022

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी : सांसद

सांसद ने किया संत कबीर छात्रावास का दौरा

हिसार, 26 दिसंबर रवि पथ :

सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए।
वे सोमवार को विकास डिफेंस स्कूल एवं स्पोर्ट्स एकेडमी धीरणवास में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एकेडमी परिसर में दीनबंधु चौधरी छोटूराम सभागार का शिलान्यास भी किया। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति एवं विकास के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा का अहम योगदान है। सरकार द्वारा शिक्षा एवं खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए विकास डिफेंस स्कूल एवं स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। सांसद ने परिसर में पौधारोपण करने के उपरांत कहा कि बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव, एकेडमी के समन्वयक सुरेंद्र आर्य, सरंक्षक तेलू राम आर्य, निदेशक संजय बूरा, प्राचार्य मनीष शर्मा, अशोक सिवाच, मौसम सहरावत, प्रद्युमन जोशीला, रामअवतार, निरंजन बेनिवाल, अक्षय कुमार, विनोद, अशोक बड़सी, विनोद चैनत, दीपा तंवर, संदीप गढवा, गणमान्य नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
सांसद ने किया संत कबीर छात्रावास का दौरा:
सांसद बृजेंद्र सिंह ने सोमवार को संत कबीर छात्रावास का दौरा कर विद्यार्थियों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रावास में कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए बनाए जाने वाले हॉस्टल का एस्टिमेट बनाने के उपरांत हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन भी दिया। छात्रावास में पहुंचने पर संस्था के प्रधान रोशन लाल एवं जोगीराम खुंडिया ने सांसद का स्वागत किया और संस्था द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यां के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर मनोनीत पार्षद  सतीश सुरलिया, रत्न कुमार बडग़ुज्जर, बीर सिंह दलाल, राजेश दलाल, अतर सिंह सुरलिया, कैप्टन तुला राम, सुंदर सिंह नागर, महाबीर नागर, पिरथी मोरवाल सहित संस्था के अनेक प्रदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।