युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए फुटबॉल क्लब स्थापित

December 26, 2022

युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए फुटबॉल क्लब स्थापित

हिसार, 26 दिसंबर रवि पथ :

नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए जिले के विभिन्न 25 गांवों में बाल फुटबॉल क्लब स्थापित किए जा चुके हैं।
यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि बाल फुटबॉल क्लबों में अंडर-12 वर्ष के बच्चों को शामिल किया जाएगा। क्लबों में बच्चों को फुटबॉल का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि गांव खासा महाजन, सदलपुर, ढ़ाणी मोहबतपुर, तलवंडी राणा, बीड़ बबरान, क्ंवारी, धमाना, ठसका, गंगवा, मुगलपुरा, कलर भैणी, बाडो पट्टी, खेड़ी बर्की, राजली, किशनगढ़, सातरोड, कालीरावण, कोहली, खैरमपुर, सुलतानपुर, चौधरीवाली, बहबलपुर, जगाण, सारंगपुर तथा खारा बरवाला में क्लब स्थापित किए जाएंगे। नरेंद्र यादव ने बताया कि आगामी 31 जनवरी 2023 तक जिले के सभी गांवों में फुटबॉल क्लब बनाए जाएंगे। फुटबॉल के लिए बच्चे नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।