खेलों से ही होता है बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास:- डॉ सुदेश चहल पूनिया

May 8, 2024

खेलों से ही होता है बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास:- डॉ सुदेश चहल पूनिया

उकलाना रवि पथ न्यूज:

मंगलवार को इंटरनेशनल एथलेटिक्स डे पर ए. एम इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर तथा 200 मीटर की दौड़ करवाई गई। इस प्रतियोगिता का प्रारंभ संचालिका डॉ सुदेश चहल पूनिया व प्रिंसिपल किरण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।इस प्रतियोगिता में 100 मी तथा 200 मी की दौड़ कोच सोनू के द्वारा करवाई गई । इस प्रतियोगिता मैं नन्हे मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ए एम स्कूल के चमकते सितारों में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय क्रमशः आयुष, गुरमीत ,पुनीत ,अमित निखिल ,दक्ष ,तमन्ना ने सफलता हासिल की ।100 मी अंडर 11 लड़कियों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा ने हासिल किया द्वितीय व तृतीय स्थान दीपांशु व अनुप्रिया ने प्राप्त किया।100 मी अंडर 11 लड़कों में प्रथम स्थान रॉबिन ने हासिल किया तो अनिकेत व रविन्द्र ने द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।200 मीटर दौड़ में अंडर 14 में प्रथम स्थान मौसम ने हासिल किया वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान प्रियांशु व सरीना ने कब्जा किया।200 मी लड़कों की दौड़ में प्रथम स्थान आर्य ने प्राप्त किया और द्वितीय स्थान अनिरुद्ध व तृतीय स्थान सचिन ने पाया। इस मौके पर सभी अध्यापक अध्यापिकाएं व विधार्थी उपस्थित थे।डॉ सुदेश ने अपने संबोधन में बच्चों को खेलों के महत्व व शारीरिक, मानसिक विकास के सहयोग पर अपने विचार साझा किए।

Tags: , , , ,