हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए 36 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 44 नामांकन पत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी

May 8, 2024

हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए 36 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 44 नामांकन पत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी

जांच उपरांत 29 उम्मीदवार मैदान में, 7 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द

25 मई को मतदान तथा 4 जून को होगी मतगणना

हिसार, 07 मई रवि पथ :

हिसार लोकसभा क्षेत्र (04) से लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए 36 उम्मीदवारों के 44 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि आयोग के चुनाव कार्यक्रम अनुसार 6 मई सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था, जिसमें 26 उम्मीदवारों ने 32 नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके साथ ही हिसार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के कुल 36 उम्मीदवारों के 44 नामांकन दाखिल हुए हैं, जिनमें इंडियन नेशनल कांग्रेस से जयप्रकाश व कवरिंग उम्मीदवार विकास सहारण, भारतीय जनता पार्टी से रणजीत चौटाला व कवरिंग उम्मीदवार रणबीर सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल से सुनैना एवं कवरिंग उम्मीदवार रविंद्र सिंह उर्फ रवि सिंह चौटाला, जननायक जनता पार्टी से नैना चौटाला व कवरिंग उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला, बसपा से देशराज व कवरिंग उम्मीदवार ममता रानी, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से देवगिरी, भारतीय आशा पार्टी से नीरज कुमार, विकास इंडिया पार्टी से जगत सिंह, पीपल पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से प्रदीप सिंह, सोशल यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी से बिजेंद्र सिंह तथा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सुरेंद्र, राजेंद्र कुमार, जयप्रकाश, ओमप्रकाश, विजय सिंह, सुरेश कुमार, राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, अजित सिंह, कुलबीर, पूनम, जयप्रकाश, मंदीप, दिनेश कुमार, योगेश बूरा, रणधीर सिंह, जिले सिंह, प्रदीप, ईश्वर, चंद्र मोहन, आत्मा राम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच उपरांत सही पाए गए दस्तावेजों में हिसार लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए 29 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 7 उम्मीदवारों के नामांकन को रद्द किया गया। रद्द किए गए उम्मीदवारों में इंडियन नेशनल कांग्रेस से कवरिंग उम्मीदवार विकास सहारण, भारतीय जनता पार्टी से कवरिंग उम्मीदवार रणबीर सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल से कवरिंग उम्मीदवार रविंद्र सिंह उर्फ रवि सिंह चौटाला, जननायक जनता पार्टी से कवरिंग उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला के चारों नामांकन, बसपा से कवरिंग उम्मीदवार ममता रानी, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से देव गिरी का एक नामांकन, निर्दलीय उम्मीदवारों में शामिल चंद्र मोहन, ओमप्रकाश, जयप्रकाश के नामांकनों को रद्द किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार 9 मई तक अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकते हैं। लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण में हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों के लिए 25 मई 2024 को मतदान होगा तथा 4 जून 2024 को मतगणना होगी।