प्रदेश सरकार ने मेहनतकश वंचित वर्गों का मान-सम्मान बढाया : डिप्टी स्पीकर

November 23, 2020

प्रदेश सरकार ने मेहनतकश वंचित वर्गों का मान-सम्मान बढाया : डिप्टी स्पीकर

न्योली कलां, मात्रश्याम, मिंगनी खेड़ा, किरतान, शाहपुर, लुदास, आर्य नगर, पात्तन, आजाद नगर तथा गंगवा गांवों का दौरा कर मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह का निमंत्रण दिया

हिसार, 23 नवंबर रवि पथ :


हरियाणा राज्य विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि पंचायती राज चुनाव को लेकर लाए गए बिल में केवल 8 प्रतिशत का ही प्रावधान नहीं है बल्कि इस बिल में यह प्रावधान भी किया गया है कि जिन जिला परिषदों तथा पंचायत समितियों में कम सीटें हैं, वहां पिछड़ा वर्ग को कम से कम 2 सीटें अवश्य दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 जिला परिषद और 31 पंचायत समितियां ऐसी हैं, जिनमें बीसी वर्ग-ए को 8 प्रतिशत आरक्षण के हिसाब से एक ही सीट मिलती।
आगामी 29 नवंबर को पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में होने वाले मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह का निमंत्रण देने के लिए न्योली कलां, मात्रश्याम, मिंगनी खेड़ा, किरतान, शाहपुर, लुदास, आर्य नगर, पात्तन, आजाद नगर तथा गंगवा आदि गांवों में आयोजित जनसभाओं के दौरान उन्होंने यह बात कही। कार्यक्रमों के दौरान पिछड़ा वर्ग समाज से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


अपने संबोधन में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा है कि पंचायती राज चुनाव में पिछड़ा वर्ग-ए को 8 प्रतिशत आरक्षण देकर प्रदेश सरकार ने मेहनतकश वंचित वर्ग का मान-सम्मान बढाया है। इसलिए सभी लोग राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेकर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करें। उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा सत्र में अनेक ऐतिहासिक बिल पास हुए हैं। पिछड़ा वर्ग ए को पंचायती संस्थाओं को आठ प्रतिशत आरक्षण देने के अलावा, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देना, हरियाणा के उद्योगों में प्रदेश के नौजवानों को 75 प्रतिशत आरक्षण देना शामिल है।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, मंडल अध्यक्ष भूप सिंह खिचड़, कृष्ण सरसाना, भाजपा नेता रामदेव आर्य, अनिल मल्हान, राममेहर सैन, नरेंद्र रूहिल, दशरथ सांगवान सहित विभिन्न गांवों के पंच, सरपंच व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।