शहर की प्रॉपर्टी का डाटा हुआ अपडेट : निगमायुक्त कहा, एनडीसी में नहीं होगी परेशानी

शहर की प्रॉपर्टी का डाटा हुआ अपडेट : निगमायुक्त
कहा, एनडीसी में नहीं होगी परेशानी

हिसार, 9 जुलाई  रवि पथ ;

नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि शहर की एक लाख 38 हजार प्रॉपर्टी का डाटा शहरी स्थानीय निकाय विभाग की साइट पर अपडेट हो गया है। डाटा अपडेट होने उपरांत सेक्टरों के लोगों को बड़ी राहत मिली है। सेक्टरों, टीपी स्कीम व अप्रूव्ड एरिया की प्रोपर्टीज तकनीकी कारण से अनअप्रूव्ड हो गई थी, जो डाटा अपडेट होने के साथ ही अब ठीक होकर अप्रूवड की श्रेणी में आ गई है।
उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग व एनडीसी की साइट पर डाटा अपडेट नहीं होने के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए निगम प्रशासन ने एक लाख 38 हजार प्रॉपर्टी का अपडेट डाटा मुख्यालय भेजा गया था, जिसे मुख्यालय द्वारा एनडीसी और यूएलबी की साइट पर अपडेट कर दिया गया है।


निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि डाटा अपडेट होने के बाद सेक्टरों की सभी प्रॉपर्टी से विकास शुल्क यानि डेवलपमेंट चार्ज हटा दिया गया है। इसी प्रकार टीपी स्कीम व सरकार की अप्रूव्ड स्कीमों से भी विकास शुल्क हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 का प्रॉपर्टी टैक्स भी यूएलबी की साइट पर अपडेट हो गया है। निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि आमजन को निगम से संबंधित अपने कार्यों को करवाने के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।