पटेल नगर सामुदायिक केंद्र में टीकाकरण शिविर आयोजित

July 9, 2021

पटेल नगर सामुदायिक केंद्र में टीकाकरण शिविर आयोजित

युवाओं में टीकाकरण के प्रति दिखा उत्साह

हिसार, 09 जुलाई रवि पथ :

 

प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की देखरेख में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को पटेल नगर स्थित में स्थित समुदायिक केंद्र में विशेष शिविर अयोजित किया गया।
वैक्सिनेशन शिविर के दौरान आरोग्य हैल्थ सेंटर के संचालक एवं समाजसेवी नरेश महता तथा नगर पार्षद महेंन्द्र जुनेजा ने कहा कि शिविर के दौरान युवा वर्ग के उत्साह से यह साबित होता है कि टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियां दूर हो चुकी हैं। भारत में विकसित कोविशील्ड व कोवैक्सीन के टीके पूरी तरह से सुरक्षित है, ये टीके सभी को लगवाने चाहिए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं टीकाकरण कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त टीके उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को समाप्त किया जा सके। टीकाकरण शिविर में 18 वर्ष से ऊपर सभी आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया गया, लगभग 650 लोगों ने स्वेच्छा से टीकाकरण करवाया। शिविर में 84 दिन बाद लगने वाली दूसरी डोज भी लगाई गई। विशाल टीकाकरण शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा टीके लगाए गए। किसी को भी टीकाकरण के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई। टीकाकरण के लिए पंजीकरण मौके पर ही किया गया। टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों के लिए फल आदि का भी प्रबंध किया गया था। इस मौके पर हमारा परिवार से पीपी रहेजा, कुलभूषण बत्रा, प्रीतम कामरा, किशोरी लाल मदान, हैप्पी मेहता, महेंद्र ठकराल तथा विनोद कुमार ने अपनी सेवाएं दी।