कुलदीप बिश्नोई ने अपने स्वार्थ की ख़ातिर आदमपुर पर उपचुनाव थोपा: अभय सिंह चौटाला

October 16, 2022

कुलदीप बिश्नोई ने अपने स्वार्थ की ख़ातिर आदमपुर पर उपचुनाव थोपा: अभय सिंह चौटाला

बीजेपी और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवारों को आदमपुर की जनता से कोई लेना देना नहीं है

आदमपुर हलके के किसानों ने पंचायत करके उन्हें इस चुनाव में खड़ा किया है: कुरड़ाराम नंबरदार

आदमपुर का उपचुनाव जीतने पर वो नहीं बल्कि आदमपुर का एक एक व्यक्ति बनेगा विधायक: नंबरदार

आदमपुर, 16 अक्तूबर रवि पथ :

इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने आदमपुर उपचुनाव में रविवार को पार्टी के उम्मीदवार कुरड़ाराम नंबरदार के लिए चुनाव प्रचार के पहले दिन हलके के सुंडावास, खारिया, सलेमगढ़, काबरेल, डोभी, कुतियावाली, तेलनवाली, चौधरीवाली, बाँडाहेड़ी, बुड़ाक और बालसमंद समेत ग्यारह गावों में प्रचार किया। सभी गावों में अभय सिंह चौटाला और पार्टी प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार का भारी संख्या में उमड़ी लोगों की भीड़ ने ज़ोरदार स्वागत किया।
प्रचार के दौरान अभय सिंह चौटाला ने गावों के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में बहुत सारे लोग आप के बीच में आकर भाषण देने आयेंगे और झूठ बोलकर आपका वोट लेने की कौशिश करेंगे लेकिन वो यहाँ भाषण देने नहीं आये हैं बल्कि आप लोगों से सीधा संवाद करने आए हैं और यह पूछने आये हैं की इस उपचुनाव की नौबत क्यों आई। कहीं भी उपचुनाव होता है तो उसके पीछे कई कारण होते हैं जैसे पहला किसी विधायक की अचानक मृत्यु हो जाये दूसरा अगर विधायक को किसी केस में कोर्ट सजा दे या फिर तीसरा कोई विधायक जनता के हितों की लड़ाई लड़ने के लिये स्वयं इस्तीफ़ा दे दे। कुलदीप बिश्नोई ने इन तीनों ही करणों से इस्तीफ़ा नहीं दिया बल्कि ख़ुद के स्वार्थ में इनकम टैक्स और ईडी में चल रहे केसों से बचने के लिए इस्तीफ़ा दिया है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा किसानों के ख़िलाफ़ बनाये गये तीन काले कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों ने सभी विधायकों से आह्वान किया था कि किसान आंदोलन को और ताक़त मिले इसके लिए वो इस्तीफ़ा दें लेकिन किसी एक भी बीजेपी या कांग्रेस के विधायक ने इस्तीफ़ा देने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने कहा कि उनसे भी किसान नेताओं ने विधायक पद इस्तीफ़ा देने का आग्रह किया था तब वो ऐलनाबाद हलके के सभी गावों में गए थे और उन से पूछ कर सभी की सहमति से इस्तीफ़ा दिया था। कुलदीप बिश्नोई ने इस्तीफ़ा देने से पहले किसी से नहीं पूछा इनको आदमपुर की जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है और न ही कभी विधायक बनने के बाद आदमपुर हलके के किसी गाँव में जाते हैं। बीजेपी का उम्मीदवार भव्य बिश्नोई विदेश में रहते हैं तो अब आदमपुर की जनता को यह निर्णय लेना पड़ेगा की बीजेपी को वोट किस बात के लिए देने हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी जय प्रकाश तो 2009 में चुनाव लड़ने के बाद तेरह सालों तक आदमपुर हलके की किसी एक भी गाँव में नहीं आया। जय प्रकाश तो कहता है की गादड़ी और बागड़ी तो लठ से क़ाबू आते हैं और अब तुम बागड़ियों से ही वोट माँगने आया है। अब समय आ गया है जब आदमपुर हलके के लोगों ने यह तय करना है कि उन्हें बीजेपी और कांग्रेस जैसे झूठे उम्मीदवारों को वोट देने हैं या इनेलो के प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार जो सच्चा किसानों का हितैषी है और चौबीस घंटे आप के बीच में रह कर कई सालों से आपके सुख दुख में साथ देता आया है उसको जिताना है।

इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार ने अपने संबोधन में कहा कि आदमपुर हलके के किसानों ने पंचायत करके उन्हें इस चुनाव में खड़ा किया है उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अपने स्वार्थ के लिए बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार ख़ुद विधायक बनने के लिए खड़े हुए हैं लेकिन उपचुनाव जीत कर वो विधायक नहीं बनेंगे बल्कि हलके का एक एक व्यक्ति विधायक बनेगा। नंबरदार ने कहा कि बीजेपी द्वारा बनाये गये तीन काले कृषि क़ानूनों और आदमपुर हलके के गावों के खेतों की सिंचाई के लिए बालसमंद में किए गए आंदोलन में एक बार भी बीजेपी और कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं आया जबकि एकमात्र अभय सिंह चौटाला ऐसे विधायक थे जो बालसमंद आये और न केवल आंदोलन को समर्थन दिया बल्कि हर संभव मदद का वादा किया।