हरियाणा के प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए डीएचबीवीएनएल का प्रशिक्षण शिविर आरम्भ

October 16, 2022

हरियाणा के प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए डीएचबीवीएनएल का प्रशिक्षण शिविर आरम्भ

12 जिलों के शीर्ष खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

हिसार, 16 अक्तूबर रवि पथ :

हरियाणा के प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है, जिसमे 12 जिलों के शीर्ष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सात दिवसीय यह कैंप 13, 15 और 17 साल से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए लगाया गया है। एडीसी नीरज कुमार द्वारा विद्युत नगर की बैडमिंटन नर्सरी में प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर में आए खिलाड़ियों को उत्तम दर्जे की बोर्डिंग, आवास, परिवहन के साथ-साथ बैडमिंटन किट प्रदान की गई है। राष्ट्रीय कोच सुरिंदर महाजन ने कहा कि योनेक्स फेदर शटल से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्किल बताई जा रही है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और कोच सुरेंद्र और वीरेंद्र भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण दिया जाएगा। हर दिन तीन सत्र आयोजित किये जाएंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ की टीमों के साथ अनुभव रखने वाले बैडमिंटन प्रशिक्षण विशेषज्ञ के फिजियो भी इस शिविर में लगे हुए हैं। सभी जिलों के खिलाड़ियों ने अपनी शिविर में गहरी रुचि दिखाई और सीएसआर गतिविधियों के तहत डीएचबीवीएनएल द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सराहना की। इस तरह के शिविर निश्चित रूप से खेल के स्तर में सुधार करेंगे और खिलाड़ी हरियाणा और भारत के लिए अधिक पदक लाएंगे। शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि ने बैडमिंटन मैदान में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर सीएसआर सेल के अध्यक्ष रजनीश गर्ग, एफआर नकवी, एसएस राय, सौरभ गुप्ता, नरेश मेहता, विजेंद्र लांबा, राजेश निनानिया, रविंदर पन्नू, रोहित भाकर, सुरेश, रजनी, साहिल और सुनील वर्मा मौजूद थे। .