उपायुक्त ने अग्रोहा मेडिकल काॅलेज पहुंच कोरोना पीड़ितों के इलाज का निरीक्षण किया

August 3, 2020

उपायुक्त ने अग्रोहा मेडिकल काॅलेज पहुंच कोरोना पीड़ितों के इलाज का निरीक्षण किया

हिसार, 3 अगस्त रवि पथ:

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने आज अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल काॅलेज का दौरा किया और यहां कोरोना मरीजों के इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने डेडिकेटिड कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों की स्थिति, अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं व रिकवरी रेट सहित अन्य तमाम पहलुओं पर काॅलेज निदेशक डाॅ. गोपाल सिंघल व अन्य चिकित्सकों से चर्चा की।


उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने कोविड वार्ड सहित अस्पताल के विभिन्न भवनों का दौरा किया और यहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मरीजों का इलाज करने के लिए प्रशासन व सरकार द्वारा अस्पताल को हर प्रकार की मदद मुहैया करवाई जा रही है।


डायरेक्टर डाॅ. गोपाल सिंघल ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि यह अस्पताल लगभग 267 एकड़ भूमि में फैला हुआ है और इसमें अस्पताल के साथ-साथ मेडिकल की पढ़ाई के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स भी करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां एमबीबीएस की 100 व पीजी की 52 सीटे हैं।व

र्तमान में विद्यार्थियों की आॅनलाइन क्लासिज चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 2500 से 3000 के आसपास मरीज आते हैं और 70-80 के बीच एमरजेंसी होती हैं।

उपायुक्त ने मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण करते हुए यहां कोरोना रोगियों के इलाज के लिए चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा की जा रही मेहनत व तत्परता के लिए उनकी सेवा भावना की सराहना की।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक भगवान से कम नहीं हैं क्योंकि वे मृत्युशैय्या पर पड़े व्यक्ति को भी नया जीवन देने की साम्र्थय रखते हैं।