भाजपा का संकल्प पत्र हर वर्ग का हितैषी व जनता की उम्मीद : डॉ. सतीश पूनिया

April 15, 2024

भाजपा का संकल्प पत्र हर वर्ग का हितैषी व जनता की उम्मीद : डॉ. सतीश पूनिया

हिसार रवि पथ न्यूज:

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने पार्टी की ओर से जारी संकल्प पत्र को हर वर्ग का हितैषी व जनता की उम्मीद बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संकल्प पत्र में केवल वही बातें कही है, जो पूरी की जा सके।
डॉ. सतीश पूनिया पार्टी जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में चुनावों का बिगुल बजा हुआ है, पहले व दूसरे चरण का प्रचार अभियान जोरों पर है। दो चरणों की तैयारियां व पार्टी को मिल रहे जनसमर्थन को देखते हुए हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 पार का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, संकल्प पत्र जारी करने से पूर्व जनता से सुुझाव भी मांगे गए और जनता से मिले सुझावों के अनुरूप ही पार्टी ने अपना संकल्प पत्र तैयार करके जारी किया है। उन्होंने कहा कि पहले दो बार सरकारों को नेतृत्व करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर क्षेत्र में कायाकल्प करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अब तीसरी बार सरकार बनने के बाद देश में जो परिवर्तन होंगे, उसे दुनिया देखेगी।
डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि वर्ष 2014 में विशुद्ध राजनीतिक क्रांति हुई और एनडीए ने पूर्ण बहुमत से केन्द्र में सरकार बनाई। अगले पांच साल बाद जनता ने भाजपा को और बड़ा जनादेश दिया, जिसके चलते भाजपा अपने दम पर सरकार बनाने में सफल रही है और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है, जो अवश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि 10 साल के शासनकाल में केन्द्र सरकार ने इतने विकास कार्य करवाएं हैं, जिनको गिनवाया भी नहीं जा सकता। इसी तरह राम मंदिर निर्माण व धारा 370 खत्म करनेे वाले ऐसे निर्णय भी मोदी शासन में हुए, जो हर किसी को असंभव लगते थे। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के हरियाणा प्रभारी होने के नाते वेे प्रदेशभर के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर हैं। हिसार में आज बैठक हुई है। इससे पहले अन्य लोकसभा क्षेत्रों की बैठकें की गई है। हर जगह से बहुत ​अच्छा रिस्पांस है, जिसके चलते हम कह सकते हैं कि प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी।
पत्रकार वार्ता में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, हिसार जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, जींद जिला अध्यक्ष राजू मोर, हिसार लोकसभा प्रभारी अमरपाल राणा, सह प्रभारी रवि सैनी, जिला महामंत्री अशोक सैनी व आशीष जोशी, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर रतेरिया, लोकसभा मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपरा व सुरेश गोयल धूपवाला, सोशल मीडिया प्रमुख अमर पातड़ सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Tags: , , , ,