एमडीयू सभागार में धूमधाम से मनाया जाएगा इनसो का स्थापना दिवस-गोदारा

August 1, 2021

एमडीयू सभागार में धूमधाम से मनाया जाएगा इनसो का स्थापना दिवस-गोदारा

जेजेपी जिलाध्यक्ष ने युवा पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हिसार, 31 जुलाई  रवि पथ :

इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑग्रेनाइजेशन (इनसो) का 18वां स्थापना दिवस 5 अगस्त को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के सभागार में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जेजेपी जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा ने शनिवार को युवा पदाधिकारियों की बैठक ली और उन्हें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
युवा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जेजेपी जिलाध्यक्ष गोदारा ने कहा कि जेजेपी के संरक्षक डॉ अजय सिंह चौटाला ने 5 अगस्त 2003 को इनसो के रूप में जो एक पौधा लगाया था, आज वह एक बड़े पेड़ का रूप ले चुका है। इसकी छत्रछाया में हजारों छात्रों को अपना भविष्य सुरक्षित नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों में इनसो ने विद्यार्थियों के हक के लिए लंबा संघर्ष किया और उनकी मांगों को पूरा कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों ने इनसो के बैनर तले छात्र शक्ति के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है। डॉ अजय सिंह चौटाला ने जिस सोच के साथ इनसो की स्थापना की थी, वह सोच वर्तमान में चरितार्थ साबित हुई है। उन्होंने विश्वास जताया कि इनसो इसी तरह छात्र एकता के रूप में अपनी पहचान कायम रखेगा। उन्होनें युवा पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक छात्रों को इनसो से जोड़ें और एक बड़े संगठन के रूप में देशव्यापी पहचान दिलाएं। उन्होंने पदाधिकारियों को इनसो के स्थापना दिवस को लेकर विस्तार से चर्चा की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। इस मौके पर युवा जिला प्रधान सिल्क पूनिया, युवा जिला प्रभारी शिव कुमार कुलाना, रवि कड़वासरा, इनसो जिला प्रभारी अज्जु घनघस, आशीष कुंडू, मोहित बामल, मंजीत गोयत, धोलू गोदारा, हरीश गर्ग, विजय प्रजापति, दीपक बामल, कपिल शर्मा, गौरव सेनी, सुनील रावत, विक्रम सहारण, विनोद जांगड़ा व इनसो नेता हरेन्द्र बैनीवाल सहित अन्य युवा पदाधिकारी मौजूद थे।