कुम्हार समाज ने दिया अभय सिंह चौटाला को समर्थन

October 25, 2021

कुम्हार समाज ने दिया अभय सिंह चौटाला को समर्थन

समर्थन देने के दो कारण बताए – पहला कांग्रेस और भाजपा द्वारा कुम्हार समाज की अनदेखी, दूसरा अभय सिंह चौटाला का किसान – कमेरे के प्रति समर्पण औैर त्याग

2019 विधानसभा चुनाव में बरवाला से कुम्हार उम्मीदवार की अनदेखी से खफा है कुम्हार समाज

किसान आंदोलन को भी समाज का खुला समर्थन

ऐलनाबाद रवि पथ :

ऐलनाबाद उपचुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही इंडियन नेशनल लोकदल का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को ऐलनाबाद के कुम्हार समाज के प्रमुख और समाज में रसूख रखने वाले मौजिज लोगों ने तलवाड़ा रोड़ स्थित सनराईज पैलेस में एक बड़ी जनसभा की। इस जनसभा में ऐलनाबाद हलके के आए हजारों की तादाद में कुम्हार समाज से लोग ईक्_ा हुए और उपचुनाव पर एकमत होकर इनेलो के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला को समर्थन देने का फैसला किया। कुम्हार समाज के ख्यालीराम ढुंढाड़ा, माहुराम घोड़ेला, सन्तलाल छपोला, काशीराम ढुंढाड़ा, प्रदीप कुमार घोड़ेला, मोहन लाल मलेठीया, रामरख घोड़ेला, मास्टर पालाराम ढूकड़ा, पवन चौपटा, दयाचंद घोड़ेला और संदीप घोड़ेला ने इस आयोजन की मुख्य रूप से अगवाई की। संदीप घोड़ेला ने बताया कि अभय सिंह चौटाला को समर्थन देने के दो प्रमुख कारण हैं पहला कुम्हार समाज की कांग्रेस और भाजपा दोनो ही पार्टियों ने अनदेखी की है। 2019 विधानसभा चुनाव में बरवाला विधानसभा से कांग्रेस से कुम्हार समाज के सबसे प्रमुख, मजबूत एवं जिताऊ प्रत्याशी थे लेकिन कांग्रेस ने उनकी अनदेखी की और उनका टिकट काट दिया। ऐसा करके कांग्रेस ने कुम्हार समाज का अपमान और समाज के साथ धोखा किया था। दूसरा कुम्हार समाज भी किसान समाज से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है और पहले दिन से ही किसान आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन करता आया है। अभय सिंह चौटाला का किसानों के लिए समर्पण और त्याग ने भी कुम्हार समाज को प्रभावित किया है इसलिए आज पूरे कुम्हार समाज के प्रबुद्य लोगों ने इकट्ठा होकर इनेलो के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला को समर्थन देने का फैसला किया है।