सीएमजीजीए दीप ठक्कर को सराहनीय कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

July 13, 2021

सीएमजीजीए दीप ठक्कर को सराहनीय कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

हिसार, 13 जुलाई  रवि पथ :

मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी दीप ठक्कर को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है।
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी दीप ठक्कर ने गत एक वर्ष के दौरान जिले में सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में बेहतरीन कार्य किए हैं, जिसके लिए उन्हें यह प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया है। पिछले एक वर्ष की अवधि में उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी की अगुवाई में कोविड महामारी को लेकर ऑक्सीजन मैनेजमेंट, बेड उपलब्धता, मानसिक स्वास्थ हेल्पलाइन, कोविड कंट्रोल रूम, सैंपलिंग तथा विलेजर हेल्थ चेकअप जैसे कई क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किया है।
सीएमजीजीए दीप ठक्कर ने विपसना इंटरनेशनल अकादमी के साथ मिलकर मिशन ध्यानम यानी विद्यालय में मैडिटेशन (ध्यान) अभियान की शुरुआत की। उन्होंने उपायुक्त डॉ

प्रियंका सोनी के नेतृत्व में प्रोजेक्ट केयरवेल को भी संभाला, जिसमें बुजुर्गों को घर आधारित देखभाल सेवाएं दी गई। इसके अलावा उनका ई-ऑफिस प्रणाली में जिला प्रशासन हिसार के 40 से अधिक विभागों को ऑनलाइन लाने में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के नेतृत्व में प्रशासन से परिचय यूट्यूब वीडियो सीरीज की भी शुरुआत की ताकि आम नागरिक समझ सकें कि प्रशासन के किसी भी विभाग का ज्यादा से ज्यादा कैसे लाभ उठाया जा सकता है। इस पहल की प्रशंसा स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की।