नवरीत की श्रद्घांजलि यात्रा में आएंगे 10 हजार किसान

February 12, 2021

नवरीत की श्रद्घांजलि यात्रा में आएंगे 10 हजार किसान

देशभर में किसान महापंचायतों का दौर जारी रहेगा

गाजियाबाद :

यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर किसानों का आंदोलन बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को आंदोलनकारी किसानों की संख्या में कुछ इजाफा देखा गया। शनिवार को उत्तराखंड से भारी संख्या में किसानों के यूपी गेट पहुंचने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के तराई क्षेत्र के किसान 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के दौरान मारे गए नवरीत की श्रद्घांजलि यात्रा लेकर गाजीपुर बार्डर पर चल रहे आंदोलन में पहुंचेंगे। गाजीपुर आंदोलन समिति के सदस्य जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि आंदोलन स्थल पर करीब 10 k लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।


धरने पर बैठे किसानों को खाने का सामान, पानी व अन्य सामान लेकर पहुंचने वालों का सिलसिला जारी है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार को बहादुरगढ़ में होने वाली पंचायत में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो चैनल उनकी संपत्तियां गिनवा रहे हैं, उनसे कोर्ट में निपटा जाएगा। टिकैत ने कहा के व‌ह बेबुनियाद खबर चला रहे चैनलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। आंदोलन स्थल पर रसद लेकर  पहुंच रहे लोगों का राकेश टिकैत ने आभार प्रकट किया और पानी पर माथा टेका। गाजीपुर बॉर्डर पर लंगर लगाने व किसानों की सेवा में लगे सेवादारों का कहना था कि वे आंदोलनरत किसानों की सेवा करते रहेंगे। जब तक तीनों कृषि बिलों को वापस नहीं लिया जाता है तब तक वे सेवा करते रहेंगे। उधर, राकेश टिकैत ने संपत्ति को लेकर उनके खिलाफ दिए जा रहे बयान पर कहा कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। राकेश टिकैत की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं।