नकली शराब मामले में पूर्व विधायक के बेटे के सहित 6 की गिरफ्तारी होगी

February 12, 2021

नकली शराब मामले में पूर्व विधायक के बेटे के सहित 6 की गिरफ्तारी होगी

नारनौल रवि पथ :

एसआईटी टीम ने नकली शराब बनाकर बेचने के जुर्म में 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 पेटी बोतल नकली अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इस मामले में शामिल आरोपियों की पहचान हुकमचंद पुत्र छोटेलाल वासी बिरहड़, अशोक पुत्र कृष्ण वासी उष्मपुर, अंकुश पुत्र रोशनलाल वासी गुरुनानकपुरा, राजू पुत्र सभाराम वासी माजरा कलां, राजेश पुत्र धर्मपाल वासी माली टिब्बा व करण सिंह पुत्र शक्ति वासी जखराना, करण पुत्र राव बहादुर सिंह, विक्रम जाट गुवाना, बिसंबर दयाल, रोशनलाल, विक्रम नांगल सिरोही, जगदीश प्रसाद व हरद्वारी लाल के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 दिसंबर 2020 को महेन्द्रगढ़ सब्जी मंडी शराब ठेका पर आबकारी निरीक्षक ने शराब चैक की, जो देखने में नकली लग रही थी। शराब के सैंपल निकालकर बाकी शराब सील कर दी गई व मौके पर पुलिस को बुलाकर आरोपी राजू के खिलाफ थाना शहर महेन्द्रगढ़ में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया। शराब के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद शराब नकली पाई गई।

आरोपी नकली शराब को बोतलों में भरकर दूसरी कंपनियों का लेबल लगाकर बेचता था। नकली शराब होने के पुख्ता सबूत पाए गए हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने पुलिस की एक एसआईटी टीम गठित की। इस टीम में सीआईए नारनौल, एसएचओ थाना सदर नारनौल, एसएचओ थाना अटेली व एसएचओ थाना नांगल चौधरी को शामिल किया गया। एसआईटी ने मामले की जांच करते हुए पाया कि महेन्द्रगढ़ सब्जी मंडी शराब का ठेका M/S जगदीश वाइन्स कंपनी के नाम पर मुताबिक आबकारी विभाग द्वारा रजिस्टर्ड है। एसआईटी टीम ने जांच करते हुए पता लगाया कि इस मामले में हुकमचंद पुत्र छोटेलाल, अशोक पुत्र कृष्ण, अंकुश पुत्र रोशनलाल, राजेश पुत्र धर्मपाल, करण सिंह पुत्र शक्ति, करण पुत्र राव बहादुर सिंह, विक्रम जाट गुवाना, बिसंबर दयाल, रोशनलाल, विक्रम नांगल सिरोही व हरद्वारी लाल शामिल हैं। एसआईटी टीम ने कार्यवाही करते हुए हुकमचंद, अशोक, अंकुश, राजेश व करण को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। करण पुत्र राव बहादुर सिंह, विक्रम जाट गुवाना, बिसंबर दयाल, रोशनलाल, विक्रम नांगल सिरोही, जगदीश प्रसाद व हरद्वारी लाल इन आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है।