सरल पोर्टल नागरिकों को निर्बाध एवं समयबद्घ सेवाएं देने का उचित माध्यम : अतिरिक्त उपायुक्त

February 5, 2021

सरल पोर्टल नागरिकों को निर्बाध एवं समयबद्घ सेवाएं देने का उचित माध्यम : अतिरिक्त उपायुक्त

लम्बित सेवाओं के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं अधिकारी

हिसार, 05 फरवरी रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सरल पोर्टल नागरिकों को निर्बाध एवं समयबद्घ सेवाएं देने का उचित माध्यम है। सुशासन के संकल्प के साथ आरंभ किये गए इस पोर्टल की नियमित रूप से निगरानी की जा रही है, इसलिए संभी संबंधित विभाग लम्बित सेवाओं के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। इस कार्य में लापरवाही या ढिलाई करने वाले विभागों की कार्यशैली पोर्टल पर जारी अंकों के आधार पर प्रदर्शित हो जाती है, इसलिए ऐसे विभागों के अधिकारी सतर्क रहें और गंभीरता से अपना कार्य करें। काम को गंभीरता से न लेेने वाले अधिकारी किसी भी विभागीय कार्रवाही के लिए स्वयं जिम्मेवार होंगे।
वे शुक्रवार को सरल पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि सरल पोर्टल पर लम्बित मामलों को अविलंब अंडरटेक करें और सजगता बरतते हुए आगामी कार्यवाही करें, ताकि आमजन अधिक से अधिक लाभांवित हो सकें। बैठक में पुलिस, समाजिक न्याय एवं आधिकारिता, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, राजस्व तथा श्रम विभाग के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।


अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्वयं या अधीनस्थ कर्मचारी को प्रतिदिन पोर्टल का अवलोकन करवाए। किसी प्रकार की भी तकनीकी समस्या आती है तो उसे आपसी तालमेल से दूर करें। इस बारे अधिकारी स्वयं रूचि लें ताकि जिले के प्रदर्शन में सुधार हो। इस अवसर पर सीएमजीजीए सौम्या, डीआईओ एमपी कुलश्रेष्ठï सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।