“किरण कार्यकर्ताओं के द्वारा” जन संवाद कार्यक्रम के तहत किरण चौधरी ने आज जींद में किया कार्यकर्ताओं से संवाद

October 10, 2022

“किरण कार्यकर्ताओं के द्वारा” जन संवाद कार्यक्रम के तहत किरण चौधरी ने आज जींद में किया कार्यकर्ताओं से संवाद

 कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं को फिर से कांग्रेस के साथ जोड़कर मेहनत व ईमानदारी से आगे बढ़ना है- किरण चौधरी

जींद, 10 अक्टूबर रवि पथ  :

हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं तोशाम विधायक किरण चौधरी ने कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर कहा कि वो किसी भी तरह की गुटबाजी में विश्वास नहीं करती हैं। आज पार्टी में कुछ कार्यकर्ता अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं की आवाज बन कर वह उन्हें फिर से सक्रिय कर करने के लिए कार्यकर्ताओं के द्वार कार्यक्रम कर रही हैं ताकि कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो।
विधायक किरण चौधरी सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उनके साथ पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा, कृष्ण मूर्ति हुड्डा मौजूद रहे। कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि पहले प्रत्याशी के चयन को लेकर पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई जाती थी। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं से सलाह मश्वरा कर टिकट के लिए प्रत्याशी का नाम फाइलन किया जाता था लेकिन इस बार आदमपुर उपचुनाव को लेकर ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। उन्हें इस बैठक के लिए अभी तक कोई निमंत्रण भी नहीं मिला है। बावजूद इसके उन्हें आदमपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए बुलाया जाता है तो वो कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने जाएंगी। कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें न तो वहां बुलाया गया है और न ही उन्होंने आदमपुर का दौरा किया है। जब वो वहां जाएंगी तब ही वो कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को लेकर कुछ कह सकेंगी।
उन्होंने कहा कि कहा कि देश में भाईचारे और सद्भावना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत जोडो यात्रा पर निकले हैं। ऐसे में उन्होंने भी किरण चौधरी कार्यकर्ताओं के द्वार कार्यक्रम कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रही हैं। पूरे हरियाणा में चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह के पुराने कार्यकर्ता हैं। इसलिए उन सभी कार्यकर्ताओं के द्वार जाकर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही हैं। अभय चौटाला के किरण चौधरी के कांग्रेस छोडऩे के बयान पर उन्होंने कहा कि कुछ शुभचिंतक व हितैषी ऐसी अफवाहें फैलाने का काम कर रहे हैं। वो चाहते हैं कि किरण चौधरी कांग्रेस छोड़ दे लेकिन वो इन शुभचिंतकों को बताना चाहती हैं कि वो कांग्रेस में हैं और हमेशा कांग्रेस में ही रहेंगी। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में अपराध बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरह बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। माहौल ऐसा हो चुका है कि लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपना जीवन कैसे बसर करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ताओं को फिर से कांग्रेस के साथ जोड़कर मेहनत व ईमानदारी से आगे बढऩा है और जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करना है। कार्यकर्ता उनके लिए सर्वोपरि हैं, उनके कार्यकर्ताओं के पास संसाधन बेशक न हों लेकिन मेहनत की कोई कमी नही है और इसी मेहनत के बल पर वह पूरे हरियाणा में घर-घर घूमकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेगी। पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि 2005 में चौधरी बंसीलाल व सुरेंद्र सिंह ने हरियाणा विकास पार्टी का विलय कांग्रेस में किया था, उसके बाद हरियाणा में कांग्रेस की लहर चली और सरकार बनी और चौधरी बंसीलाल के समय में प्रदेशभर में बिजली, उद्योग को लेकर इतने कार्य हुए जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। चौधरी सुरेंद्र सिंह सदैव छत्तीस बिरादरी को साथ लेकर चले और उन्हीं के आदर्शो पर आज वह चल रही हैं और हरियाणा के लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम कर रही है। इस मौके पर बिजेंद्र खर्ब, उमेश शर्मा, धर्मबीर जैजैवंती, बिमला सिवाच, जितेंद्र कौशिक, कमल चौहान, गायत्री देवी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोड शो में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़-
विधायक किरण चौधरी सबसे पहले देवीलाल चौंक पर पहुंची और यहां पंडित जवाहर लाल नेहरू तथा स्व. देवीलाल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर रोड शो की शुरूआत की। रोड शो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रानी तालाब पर पहुंचा और यहां बाबा साहेब की मूर्ति को नमन किया। रोड शो के दौरान भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने किरण चौधरी तुम आगे बढो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाए। इस रोड शो में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रही।

जींद बार ने किरण चौधरी को दी अपनी सदस्यता-
पत्रकारों से बातचीत के बाद विधायक किरण चौधरी जिला बार में पहुंची और यहां अधिवक्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान किरण चौधरी ने अपने निजी कोष से पांच लाख रुपये बार एसोसिएशन को देने की घोषणा की। वहीं जींद बार एसोसिएशन ने अपनी सदस्यता भी विधायक किरण चौधरी को दी।

चार गांवों के धरने का किया समर्थन-
ग्रीन फील्ड हाईवे नंबर 352-ए और नेशनल हाईवे 152-डी के पास इंटरचेंज पर चाबरी, भिड़ताना, मोरखी, निडाना, खरकरामजी, ललितखेड़ा के ग्रामीणों द्वारा रास्ते की मांग को लिए जा रहे धरने पर विधायक किरण चौधरी पहुंची और ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया। किरण चौधरी ने कहा कि ग्रामीण काफी समय से रास्ते की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। प्रशासन को चाहिए कि ग्रामीणों की मांग को पूरा करे और ग्रीन फील्ड हाईवे नंबर 352-ए से इन गांवों को आने-जाने का रास्ता दिया जाए।