35वें हरियाणा जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में लोटस स्कूल ने लहराया परचम

October 10, 2022

35वें हरियाणा जूनियर स्टेट चैंपियनशिप में लोटस स्कूल ने लहराया परचम

हाई जंप में सिल्वर और लॉन्ग जंप में ब्रोंज मेडल पर किया कब्जा

रवि पथ न्यूज़ :

नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी ने हरियाणा जूनियर स्टेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट रोहतक के राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई। जिसको एथलेटिक हरियाणा द्वारा आयोजित करवाया गया। इसके अंदर लोटस इंटरनेशनल स्कूल से कक्षा दसवीं के विद्यार्थी लक्ष्य ने हिस्सा लिया और हाई जंप 1.75 मीटर की ऊंची छलांग लगाकर सिल्वर मैडल अपने नाम किया। वही लॉन्ग जंप में भी 5.85 मीटर की छलांग लगाकर लोटस स्कूल के विद्यार्थी ने ब्रोंज मैडल पर भी कब्जा किया। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने विजेता प्रतिभागी लक्ष्य और कोच रोशन का स्वागत किया और बच्चे की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे द्वारा यह उत्कृष्ट प्रदर्शन करना बच्चे के अभिभावक और विद्यालय के साथ-साथ समस्त क्षेत्रवासियों को भी गौरवान्वित महसूस करवाता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी और समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।