नारनौंद में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

August 15, 2021

नारनौंद में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

नारनौंद, 15 अगस्त  रवि पथ :

नारनौंद में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसडीएम विकास यादव ने समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने वीर-शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के आश्रितों तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व नागरिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अपने संबोधन में एसडीएम विकास यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने सही मायने में जम्मू एवं कश्मीर को शेष भारत के साथ जोड़ने का काम किया है। इसके समाप्त होने से दशकों से चली आ रही एक गंभीर समस्या का समाधान हुआ है। इससे आतंकवाद व अलगाववाद का खात्मा होगा। केंद्र सरकार का यह कदम कश्मीर घाटी में देश व नागरिकों की सुरक्षा के लिए शहीद हुए हमारे जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है। आजादी की लड़ाई के दौरान और आजादी के बाद देश की सरहदों की रक्षा के लिए हरियाणा के वीर शहादत देने में हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहे हैं। आज भी हमारी सशस्त्र सेनाओं में औसतन हर दसवां जवान हरियाणा से है।