हांसी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपमंडलाधीश डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

August 15, 2021

हांसी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपमंडलाधीश डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

स्थानीय शहीद स्टेडियम में देश की आजादी का 75वां पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया

हांसी, 15 अगस्त  रवि पथ :

स्थानीय शहीद स्टेडियम में रविवार को देश की आजादी का 75वां पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। उपमंडलाधीश डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। पुलिस व कैडेट्स द्वारा शानदार परेड का मार्च पास्ट किया।
उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि उपमंडलाधीश डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने क्षेत्र के नागरिकों को आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों और क्रांतिकारियों का उद्देश्य केवल राजनीतिक स्वतंत्रता प्राप्त करना ही नहीं था। बल्कि उन्होंने ऐसे भारत का सपना संजोया था। जहां गरीबी, भुखमरी ,आर्थिक विषमता, अशिक्षा और अभाव के लिए कोई स्थान न हो। पिछले सात दशकों में राष्ट्र ने जो तरक्की का सफर तय किया है। उसका श्रेय हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को जाता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ- सबका विकास तथा अंत्योदय के मूल मंत्र पर लोगों के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। सरकार ने सैनिकों व पूर्व सैनिकों को पूरा मान सम्मान दिया है। हम सभी को शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए मिलकर राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक व रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए युवा सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका अदा करें। समारोह के दौरान उन्होंने कोरोना योद्धाओं, स्वतंत्रता सेनानियों ,शहीद सैनिकों के परिजनों, धार्मिक संस्थाओं, सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर स्कूली बच्चों ने पीटी शो, एसडी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने थीम डांस, कराटे, एसडी मॉडल स्कूल के बच्चों ने कोरियोग्राफी ,आरपीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हरियाणवी डांस भारत के कोने-कोने में धूम मची आदि हरियाणा की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर एसपी हांसी नितिका गहलोत, तहसीलदार अनिल परुथी, डीएसपी विजय शंकर, जुगल किशोर, खंड शिक्षा अधिकारी एस एन सिंह, प्लाटून कमांडर प्रदीप सिंह, महिला प्लाटून कमांडर कविता रानी, होमगार्ड प्लाटून कमांडर पूर्णचंद, मंच संचालक राजीव कौशिक, पीटीआई सुरेंद्र सिंह, सत्यवान, सुनीता रानी, स्वतंत्रता सेनानी, शहीदों के परिजन, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।